Logo
हरियाणा के यमुनानगर में द रायल सैलून एंड स्पा सेंटर पर पुलिस ने देर रात छापामारी कर एक युवक व युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। युवती ने स्पा सेंटर संचालक पर गलत काम करवाने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवक व स्पा सेंटर संचालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यमुनानगर: शहर के सेक्टर-17 स्थित द रायल सैलून एंड स्पा सेंटर पर पुलिस ने देर रात छापामारी कर एक युवक व युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। युवती ने आरोप लगाया कि स्पा संचालक छछरौली निवासी अजय ने उसे ग्राहकों की मसाज करने के नाम पर रखा था, लेकिन आरोपी उससे गलत काम करवाने लगा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी स्पा सेंटर संचालक व युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था धंधा

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लगभग एक माह पहले काम करने के लिए जगाधरी आई। एक अन्य युवती के माध्यम से उसका संपर्क छछरौली निवासी अजय से हुआ। आरोपी युवक सेक्टर-17 में द रायल सैलून एंड स्पा सेंटर चलाता है। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे 30 हजार रुपए महीना की नौकरी पर रख लिया। आरोपी ने उसे दस हजार रुपए नकद दिए। बाकी महीना पूरा होने के बाद देने का वायदा किया। आरोप है कि अजय अपने स्पा सेंटर में गलत धंधा कराता है। आरोपी उससे जबरदस्ती गलत काम करवाने लगा।

काम से निकालने की देता था धमकी

युवती ने बताया कि गलत काम करने का जब वह विरोध करती तो आरोपी स्पा सेंटर संचालक अजय उसे काम से निकालने की धमकी देता। युवती ने बताया कि दो दिन पहले स्पा में दिलबाग सिंह नाम का युवक आया। अजय ने जबरदस्ती उसे युवक के साथ मसाज रूम में भेज दिया। जहां आरोपी दिलबाग ने उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक व स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

5379487