Bus Accident in Hazaribagh and Aligarh : झारखंड के हजारीबाग और उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में भीषण हादसे हो गए। हजारीबाग में गुरुवार (21 नवंबर) सुबह यात्री बस पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, अगलीगढ़ में बुधवार रात बस और ट्रक की टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। दोनों एक्सीडेंट 17 लोगों ने जान गंवाई है। जबकि, करीब डेढ दर्जन लोग घायल हो गए।
हजारीबाग जिले में गोरहर में गुरुवार सुबह 6 बजे कोलकाता से पटना जा रही यात्री बस पलट गई है। इस हादसे में एक दर्जन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतकों महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
निर्माण कंपनी ने अधूरा छोड़ी सिक्स लेन सड़क
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क पर हुई। निर्माण कंपनी ने इसका काम अधूरा छोड़ दिया है। रोड में बने गड्ढों में डबल डेकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणोंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
बस में सवार थे 50 लोग, 2 दर्जन घायल
पुलिस के मुताबिक, हजारीबाग से करीब 50 किमी दूर गोरहर थाना क्षेत्र के बरकट्ठा गांव में हादसा हुआ है। इस वक्त बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।
कोहरे की धुंध के चलते हुआ हादसा
घायलों ने बताया कि चारो ओर कोहरे की धुंध छाई थी। विजिविलिटी बहुत कम थी, जिस कारण बस ड्राइवर सड़क पर बने गड्ढे देख नहीं पाया और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। हादसे के वक्त बस की स्पीड भी ज्यादा थी। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर उनकी पहचान करा रही है।
यह भी पढ़ें: बहादुरगढ़ में कार को बचाने सड़क पर खड़ी बसों से टकराया ट्राला, तीन में लगी भीषण आग
अलीगढ़ में ट्रक से टकराई बस, 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी डबल डेकर बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकरा गई है। इस हादसे में 5 माह से मासूम और महिला सहित पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि, 15 यात्री घायल हैं। बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। देर रात टप्पल क्षेत्र में ट्रक से टकरा गई।
पूरी खबर पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही डबल डेकर बस की ट्रक से भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत