Logo
Jharkhand Fire News: झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार (10 मार्च) दोपहर 12 बजे गोदरमाना बाजार में पटाखा दुकान में आग लग गई। दुकानदार और पटाखा खरीदने आए बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।

Jharkhand Cracker Shop Fire: झारखंड के गढ़वा में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। सोमवार (10 मार्च) दोपहर पटाखा दुकान में आग (Garhwa Fire) लगने से सगे भाइयों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 बच्चे शामिल हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया है। 

गढ़वा जिले के गोदरमाना बाजार में सोमवार दोपहर 12 बजे पटाखा दुकान में आग लगी है। पटाखा दुकान के बाहर रखे थे, उनमें आग लगी तो वहां मौजूद लोग दुकान के अंदर घुसे गए, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। दम घुटने से और बुरी तरह झुलस जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।  

गोदरमाना बाजार आगजनी में इनकी मौत 
पुलिस ने मृतकों की पहचान दुकानदार कुश गुप्ता (45), अजित केसरी, सुशीला केरकेट्टा (18), आयुष केसरी (10) और पियूष केसरी (8) के रूप में की है। गोदरमाना निवासी आयुष और पियूष सगे भाई थे। वह पटाखा खरीदने के लिए दुकान गए थे। बरवाही निवासी सुशीला केरकेट्टा दुकान में काम करती थीं और अजित केसरी नौका गांव के रहने वाले थे। 

विस्फोट से बंद हो गया था दुकान का शटर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुश कुमार गुप्ता की गोदरमाना बाजार में किराने और पटाखे की दुकान है। दुकान के पीछे 2 गोदाम भी बने हैं। सोमवार दोपहर अचानक पटाखा फूटा और उसकी चिंगारी से देखते ही देखते पूरी दुकान खाक हो गई। पटाखे में विस्फोट से दुकान का शटर बंद हो गया और उसके अंदर मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई। लोगों ने गोदाम की दीवार तोड़कर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे।  

ये भी पढ़ें: भारत की जीत के जश्न में विघ्न: जुलूस पर पथराव के बाद बवाल; उपद्रवियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगजनी की इस घटना पर दुख जताया है। X पर पोस्ट कर लिखा-गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु दुःखद है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। 

5379487