Logo
Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में मतदान पूर्ण हुआ। अभी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाली गठबंधन सरकार में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं।

Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान हुआ। बुधवार को दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। देश के तमाम एजेंसियां शाम 6.30 बजे के बाद से चुनावी सर्वे के रिजल्ट जारी करने लगी है। झारखंड के सबसे सटीक और सबसे तेज एग्जिट पोल रिजल्ट आप Haribhoomi.com पर देख पाएंगे। विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को सामने आएंगे।

झारखंड Exit Poll 2024
झारखंड विधानसभा: कुल सीटें: 81, बहुमत: 41 

एजेंसी बीजेपी+NDA झामुमो+इंडिया ब्लॉक अन्य
टुडे चाणक्या -- -- --
एक्सिस माई इंडिया -- -- --
पीपुल्स पल्स 44-53 25-37 5-9
MATRIZE पोल 42-47 27-30 1-4
JVC 40-44 30-40 1
सीएसडीएस -- -- --
सी वोटर -- -- --
टाइम्स नाऊ -- -- --

Jharkhand Exit Poll Live Update:

  • Matrize एग्जिट पोल के रुझान सामने आ गए। एनडीए को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 27-30 सीट आने की उम्मीद है। अन्य को 1-4 सीटें मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें... झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग, महेशपुर और नाला में 70% से ज्यादा मतदान 

  • झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो गई। इस दौरान कुल 1.23 करोड़ मतदाता वोट डालें। इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जयराम महतो समेत कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गई।
  • बता दें कि झारखंड विधानसभा में सदस्यों की संख्या 81 है। विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था।

2019 चुनाव में ऐसी थी तस्वीर

पार्टी  सीटें  वोट%
झामुमो 30 19
बीजेपी 25 33.8
कांग्रेस 16 14.1
आजसू 02 8.2
अन्य 08 12.8

ये भी पढ़ें... क्या है Exit Poll: कैसे कराए जाते हैं चुनावी सर्वे; ये ओपिनियन पोल से कितना अलग? जानें सबकुछ

क्या होता है एग्जिट पोल?
देश की तमाम सर्वे एजेंसियां मतदाताओं का मूड जानने के लिए एग्जिट पोल सर्वे करती हैं। यह मतदान केंद्रों पर वोटर्स से बातचीत पर आधारित होता है। इसके एनालिसिस के बाद जीत-हार और सीटों की भविष्यवाणी की जाती है। लेकिन यह आधिकारिक परिणाम नहीं होता है। एग्जिट पोल किसी चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रदर्शन का शुरुआती संकेत भी देता है। झारखंड के अंतिम परिणाम 23 नवंबर को वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही साफ होंगे।

jindal steel jindal logo
5379487