Jharkhand CM Hemant Soren Land Scam Case: झारंखड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अदालत ने एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से 10 दिन की रिमांड मांगी है। सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। अब कल शुक्रवार यानी 2 फरवरी को फैसला आएगा। शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ सुनवाई होगी।
हेमंत सोरेन की तरफ से गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन हाईकोर्ट से याचिका वापस ले लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 2 फरवरी को सुनवाई के लिए केस को लिस्टेड किया है।
जमीन घोटाला मामले में फंसे झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। हेमंत सोरेन ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- यह एक विराम है, जीवन संग्राम है... हार नहीं मानूंगा।
Senior Advocate Kapil Sibal mentions before the Supreme Court about the arrest of Hemant Soren by the Directorate of Enforcement (ED) in a money laundering case related to the alleged land scam, last night.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
SC agrees to list the matter tomorrow, 2nd February.
(File photo) pic.twitter.com/L2z4t2KRJ7
सुनिए हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren before his arrest by ED yesterday said, "Most probably ED will arrest me today, but I am not worried as I am Shibu Soren's son...After a full day of questioning, they decided to arrest me in matters which are not related to me. No… pic.twitter.com/8c3b19yyOL
— ANI (@ANI) February 1, 2024
हेमंत सोरेन बोले- अब हमें नई लड़ाई लड़नी होगी
हेमंत सोरेन का गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ईडी मुझे आज गिरफ्तार करेगी, लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं। पूरे दिन की पूछताछ के बाद, उन्होंने मुझे मामलों में गिरफ्तार करने का फैसला किया है। जिनका मुझसे कोई संबंध नहीं है। अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की। गरीबों, आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी होगी।
देखिए गिरफ्तारी से पहले की हेमंत सोरेन की पोस्ट
यह एक विराम है
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 31, 2024
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो
अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं...
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/oduWMRGOmQ
हेमंत सोरेन ने विपक्षी दलों के विधायकों को लिखी चिट्ठी
हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को अपनी पार्टी के वफादार और राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को उत्तराधिकारी घोषित किया। इसके लिए उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के विधायकों को लिखे पत्र में कहा कि अगर मुझे विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जाता है तो नया नेता मेरे द्वारा चुना जाएगा। मैं पूछताछ के लिए ईडी के सामने जा रहा हूं। अगर गिरफ्तार हो गया तो चंपई सोरेन विधायक दल के नेता बनेंगे।
चंपई सोरेन बोले- हमने सरकार बनाने का दावा किया पेश
विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन ने रांची में कहा कि हम झारखंड के गौरव की रक्षा के लिए काम करना जारी रखेंगे। हमने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। आपने देखा है यहां के आदिवासियों की आवाज को वर्षों से कैसे दबाया गया है।