Logo
गुना बस हादसे में 13 यात्रियों की मौत के बाद पुलिस, प्रशासन ने प्रदेशभर में वाहनों की चेकिंग शुरू की है। लापरवाही मिलने पर वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला

भोपाल। गुना में बस हादसे में 13 यात्रियों की मौत के बाद पुलिस, प्रशासन हरकत में आ गया। गुरुवार को प्रदेशभर में चेकिंग लगाकर यात्री बसों की जांच की गई। पुलिस व परिवहन विभाग के अफसरों ने इस दौरान वाहनों की फिटनेस, सुरक्षा उपाय और जरूरी दस्तावेज चेक किए। खामियां मिलने पर चालान बनाकर वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला।

कलेक्टर एसपी व आयुक्त सभी को हटाया
गुना में बस हादसे व 13 मौतों के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। साथ ही अफसरों से चर्चा कर हादसे की वजह पता कर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही राज्य शासन ने गुना के कलेक्टर एसपी, आरटीओ, सीएमओ व परिवहन आयुक्त सहित सभी जिम्मेदार अफसरों को हटा दिया।

45 हजार जुर्माना वसूला
मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश भर में अभियान चलाकर वाहनों की फिटनेस चेक करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग का अमला सड़क पर उतरा और वाहनों की जांच की। उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने 62 से अधिक यात्री बसों की जांच की। लापरवाही मिलने पर 45 हजार जुर्माना वसूला। बताया कि वाहनों की जांच शुक्रवार को भी जारी रहेगी।  

5379487