Logo
अभिनेता अमित सियाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से डिग्री लेने के बाद और लगी लगाई जॉब छोड़कर एक्टिंग में आना एक चुनौती भरा निर्णय था।

भोपाल: ऑस्ट्रेलिया से ग्रेजुएशन करके आने के बाद और अच्छी खासी जॉब लगने के बाद, एकाएक एक्टिंग का करियर चुनने के मेरे डिसीजन से मेरे मां-बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं, जहां पिता जूते बनाते थे तो मां लाइब्रेरियन थी और मुझे टेक्सी तक चलानी पड़ी, ऐसे में जॉब छोड़ने का निर्णय मेरे परिवार के लिए सदमे से कम नहीं था। क्योंकि मेरा ऐसा मानना है कि यदि किसी काम को करने में आपको खुशी मिलती है तो आपको उस काम को करना चाहिए, फिर भले ही उसमें भूखे मरने की नौबत ही क्यों ना आ जाए। यह कहना है मिजार्पुर, महारानी जैसी वेब सीरीज और रेड फिल्म में उम्दा अभिनय निभाने वाले अभिनेता अमित सियाल का जो सोमवार को अपनी फिल्म तिकड़म की स्क्रीनिंग के लिए भोपाल आए और हरिभूमि से बातचीत में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के बारे में चर्चा की।

स्लमडॉग मिलेनियर में मिले रोल को ठुकराना जीवन की बड़ी भूल
उन्होंने कहा कि शुरू में एक-दो फिल्म करने के बाद में मेरा पैर सांतवे आसमान पर थे और मुझे हीरो का ही रोल चाहिए था, लेकिन ऐसा होता नहीं है। यहां तक कि स्लमडॉग मिलेनियर के लिए मुझे इरफान खान वाले रोल का आॅफर मिला जिसे मैंने मना कर दिया। तो यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। मुझे ऐसा लगा कि मेरा घमंड चूर हुआ और मुझे जो रोल मिल रहे थे वो भी मिलने छूट गए लेकिन ओटीटी ने मुझे फिर से प्लेटफार्म दिया। क्योंकि मुझे साइड एक्टर के रोल भी मिलने बंद हो गए थे। 

एक बार मुम्बई का चस्का किसी को लगए जाए तो वो मुम्बई छोड़ना उसके लिए मुश्किल
उन्होंने कहा कि रेड 1 में मैंने एक भ्रष्ट अधिकारी का रोल किया जो बाद में ईमानदार हो जाता है। लेकिन रेड 2 में मैं ईमानदार अधिकारी का रोल निभाऊंगा। इस फिल्म की शूटिंग यहीं मध्य प्रदेश में ही हो रही है। इसके अलावा भी मेरी कई अन्य वेब सीरीज आने वाली है। उन्होंने बताया कि रणदीप हुड्डा के साथ मेरी अच्छी खासी दोस्ती है और उन्होंने मुझे कॉल करके मुंबई वापस बुलाया लेकिन हकीकत में मुंबई एक ऐसी जगह है कि यदि किसी को इसका चस्का एक बार लग जाए तो फिर वह अपने कदम वापस नहीं मोड़ सकता।

एक छोटे से परिवार की साफ सुधरी कहानी है ‘तिकड़म’
उन्होंने कहा कि ओटीटी के आने के बाद से मेरे करियर को बूम मिला, वहीं अपनी आने वाली फिल्म तिकड़म के लिए उन्होंने कहा कि यह छोटे से परिवार की कहानी है, जिसमें माता-पिता और उनके बच्चे हैं , पिता नौकरी करने बाहर जाता है। लेकिन बच्चे उसे रोकते है। काफी साफ सुथरी फिल्म है। जिसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

CH Govt hbm ad
5379487