Logo
Cows Carcasses in Jabalpur: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिन से मवेशियों की हत्या के मामले बढ़ गए हैं। रतलाम, इंदौर और सिवनी के बाद जबलपुर के मोहला गांव में गोवंश का कटा शव मिला है। सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

Cows Carcasses in Jabalpur: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिन से मवेशियों के कटे शव मिलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। रतलाम, इंदौर और सिवनी के बाद अब जबलपुर में मोहला गांव में गोवंश का कटा शव मिला है। सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। सीएम ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

समीपी थानों से बुलाया बल
कटंगी थााना क्षेत्र में गोवंश का शव मिलने की सूचना बजरंग दल पदाधिकारियों को मिली तो बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। वह यहां हंगामा करने लगे, जिसके बाद हालात काबू करने आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया। 

तनाव पूर्ण महौल
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह, एसडीओपी लोकेश डावर सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। फिलहाल, कटंगी क्षेत्र में तनाव पूर्ण महौल है। 

CM मोहन यादव बोले-

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश में गौ वध अधिनियम लागू है। सभी कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।  
  • प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, एक माह में 550 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। साथ ही इस दौरान सात हजार से अधिक गौवंश बचाए गए हैं।
  • सिवनी में 55 से ज्यादा गोवंश मिलने के बाद कलेक्टर-एसपी को हटा दिया गया है। सीएम ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही एडीजी स्तर का दल मौके पर भेजा।  
5379487