Logo
Amarwada by-election: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया। यहां 10 तारीख को मतदान कराया जाएगा।

Amarwada by-election: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया। यहां 10 तारीख को मतदान कराया जाएगा। इस सीट पर गोंगपा भी पूरे दम खम के साथ ताकत झोंकती दिखाई दी। अंतिम दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दो जनसभाएं कर रोड शो किया। तो वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी ग्रामीण इलाकों में जाकर वोट मांगे।  

त्रिकोणीय मुकाबला 
बता दें, अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने और बाद में विधायकी से इस्तीफा देने के चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने कमलेश शाह को ही अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की और से धीरन शाह इनवाती मैदान में हैं। वहीं गोंगपा प्रत्याशी देवरावेन भलावी की वजह से यहां मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प हो गया है।  

सीएम ने कमलनाथ पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कमलनाथ का बिना नाम लिए कहा कि छिंदवाड़ा का विकास किया है, लेकिन क्षेत्र में अंदर तक पहुंचकर देखा तो झूठ पकड़ में आया, उन्होंने तो कहीं कोई विकास किया ही नहीं. किसान पानी तक के लिए तरस रहे। 

5379487