Sehore Manoj-Neha Parmar Suicide: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आत्महत्या की बड़ी घटना सामने आई है। आष्टा के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में उन्होंने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मनोज परमार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी चर्चा में आए थे। उनके बेटों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट किया था।
6 पन्नों का सुसाइड नोट
मनोज और उनकी पत्नी की मौत के बाद 6 पन्नों का सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। इसमें ईडी कार्रवाई का जिक्र करते हुए बताया कि ईडी अधिकारी कह रहे थे कि बीजेपी में होते तो केस नहीं होता। तुम्हारे बच्चे राहुल गांधी से मिलते हैं। हम जल्द उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
इंदौर और आष्टा में ईडी का छापा
ईडी ने पिछले दिनों मनोज परमार के इंदौर और आष्टा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कुछ दस्तावेज जब्त भी किए थे। उनकी आत्महत्या को ईडी की इसी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।
परमार दंपति के बच्चों का स्पष्ट आरोप है कि "बार-बार @BJP4MP ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था! भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp खुद ईडी को कह रहे थे, "बच्चों को @BJP4India ज्वाइन करवाओ!"
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 13, 2024
कसूर सिर्फ यह था, बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा में श्री @RahulGandhi जी को गुल्लक भेंट… https://t.co/BWEHKO0Eu7 pic.twitter.com/NhV9KW4BJ8
मनोज घर पहुंचे जीतू पटवारी बेटे से की बात
मनोज परमार और उनकी पत्नी की सुसाइड के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आष्टा स्थित उनके घर पहुंचे और परिवार से बात की। बताया कि मनोज परमार और उनकी पत्नी ने गुरुवार को आ
सीहोर ज़िले के आष्टा में श्री मनोज परमार और उनकी पत्नी के आत्महत्या करने की ख़बर अत्यंत दुखद है। जिस तरह से श्री परमार को ED के द्वारा प्रताड़ित किया गया, इससे स्पष्ट है कि यह आत्महत्या नहीं प्रताड़ना के कारण हुई हत्या ही है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 13, 2024
परमार दम्पति का क़सूर सिर्फ़ इतना था कि उनके बच्चों… pic.twitter.com/rSBrxCPHtd
कमलनाथ ने जताया दुख
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुखद जताया। X पर राहुल गांधी संग बच्चों की तस्वीर शेयर कर लिखा-जिस तरह से परमार दंपति की ED प्रताड़ना के कारण हत्या हुई है। उनका क़सूर इतना है कि बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को गुल्लक भेंट किया था।
कौन थे मनोज परमार?
मनोज परमार मध्य प्रदेश के बड़े कारोबारी थे। सीहोर, आष्टा और इंदौर समेत कई शहरों में उनका कारोबार है। मनोज कांग्रेस से जुड़े हुए थे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उस दौरान वह चर्चा में आए जब, उनके बेटों ने राहुल गांधी ने गुल्लक भेंट किया।