Balaghat Naxals Encounter: मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पुलिस ने चार महिला नक्सलियों को मार गिराया। बुधवार (19 फरवरी) सुबह 11 बजे सूपखार रेंज के फॉरेस्ट कैंप के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब डेढ़ घंटे मुठभेड़ चली है। हॉकफोर्स व एमपी पुलिस टीम सर्चिंग के लिए यहां पहुंची थीं, लेकिन नक्सलियों से सामना हो गया।
बालाघाट एसपी नागेन्द्र सिंह के मुताबिक, पुलिस और नक्सलियों की इस मुठभेड़ में लगभग 100 राउंड फायर किए गए। मारे गए नक्सलियों के पास इंसास, एसएलआर जैसी अत्याधुनिक राइफल और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। आशंका है मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे हैं। हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस की 12 से अधिक टीमें उनकी तलाशी के लिए सर्च अभियान चला रही हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में जारी नक्सल विरोधी अभियान और पिछले दिनों हुए एनकाउंटर के बाद माओवादी मध्यप्रदेश में सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं। बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित फॉरेस्ट कैंप के पास नक्सलियों की उपस्थिति से पुलिस टीमें भी हैरान हैं।
डीजी बोले-बाकी नक्सलियों की तलाश रहे
मध्य प्रदेश के डीजी नक्सल ऑपरेशन पंकज श्रीवास्तव ने बताया, सुबह 11 बजे कान्हा नेशनल पार्क के पास गढ़ी इलाके में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद विशेष बल ने मोर्चा संभाला। नक्सलियों ने चुनौती दी तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। बाकी नक्सलियों की तलाश की जा रही है।
VIDEO | Bhopal: Here's what Special Director General (DG) Naxal Operations Pankaj Kumar Srivastava said on three Naxals killed in an encounter in Balaghat’s Garhi police area:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2025
“Police received information today, and our special forces were deployed. Around 11 AM, in the Garhi… pic.twitter.com/jN1BcCnmXU
CM ने जवानों का बढ़ाया मनोबल
बालाघाट में मुठभेड के दौरान नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मनोबल बढ़ाया है। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे नक्सल मुक्त अभियान की दिशा में यह बड़ी सफलता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश को नक्सलमुक्त कराने का संकल्प लिया है।