Bhind student crushed: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में थार से कुचलकर 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पुलिस को बातया कि 6 माह पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए यह वारदात की है। घटना 26 जनवरी को भिंड के रौन इलाके में हुई है।
यह आरोपी गिरफ्तार
भिंड जिले की रौन थाना पुलिस के मुताबिक, छात्र शिव रावत उर्फ लकी अपने दोस्त समर राजावत और देवेश राजावत के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। तभी थार से आए तीन लोगों ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिव रावत की मौके पर मौत हो गई। जबकि, समर और देवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्वालियर में उनका इलाज चल रहा है।
जानबूझकर मारी टक्कर
घटना के बाद आरोपी ग्वालियर भागने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज आरोपी राम राजावत, सुमित राजावत और हर्ष चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दुश्मनी का बदला लेने जानबूझकर टक्कर मारी थी।
यह भी पढ़ें: नवल किशोर ने तहसील ऑफिस में महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड
पिता की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत
पुलिस के मुताबिक, मृतक रौन कस्बे का रहने वाला था। उसके पिता की 7-8 साल पहले जयपुर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मां सरकारी शिक्षिका हैं। लकी परिवार का इकलौता वारिस था। 6 माह पहले स्कूल में उसका हर्ष चौरसिया और सुमित राजावत से विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर 80 की रफ्तार से दौड़ रही कार खंभे से टकराई, मामा-भांजे की दर्दनाक मौत
100 की स्पीड में थी कार
लकी के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। बताया कि 26 जनवरी की दोपहर 3:30 बजे उन्होंने लकी, समर और देवेश को बहाने से बुलाकर झगड़ा कर रहे थे। लकी दोस्तों के साथ वापस लौटने लगा तो सुमित, हर्ष और राम ने थार से टक्कर मार दी। इस दौरान कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से भी अधिक थी।