Bhopal GG flyover: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे बड़ा फ्लाइओवर बनकर तैयार है। गुरवार 23 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। नर्मदापुरम रोड पर गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक 154 करोड़ रुपए की लागत से बने इस फ्लाई-ओवर यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उन्हें रोड जाम की समस्या से राहत मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे।
भोपाल में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है।
इन इलाकों के लोगों को फायदा
जीजी फ्लाईओवर मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख इलाकों को जोड़ता है। औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।
जीजी फ्लाई ओवर पर एक नजर
- लंबाई 2900 मीटर
- चौड़ाई 15 मीटर
- लागत 154 करोड़
- ट्रैफिक दबाव 60 फीसदी कमी आएगी
ट्रैफिक प्रबंधन में मिलेगी मदद
जीजी फ्लाई ओवर से ट्रैफिक प्रबंधन में कापी मदद मिलेगी। डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर यातायात दबाव कम होगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60 फीसदी यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा और शेष 40 फीसदी यातायात पुराने मार्ग का उपयोग करेगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल के नवाब का गुड़गांव में है शाही महल; पटौदी पैलेस की भव्यता और कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग
कर्मचारियों को जाम से मिलेगी निजात
जीजी फ्लाई ओवर की एक शाखा डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालय मार्ग) की ओर जाती है। इससे वल्लभ भवन और अरेरा हिल्स स्थित समस्त राज्य स्तरीय कार्यालयों के कर्मचारियों को पीक आवर्स में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यातायात सुगम होने के साथ फ्यूल खर्च और समय की भी बचत होगी। वाहन प्रदूषण में कमी आएगी।