Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वीवीआईपी एरिया भी सुरक्षित नहीं है। मंगलवार-बुधवार की रात उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन के घर चोर घुस गया। हालांकि, घर में मौजूद रिश्तेदारों की आहट मिली तो वह भाग निकला। उनके स्टाफ ने गुरुवार (23 जनवरी) को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बेडरूम में तांक-झांक
हबीबगंज पुलिस के मुबताबिक, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन भोपाल के 4 इमली स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। मंगलवार-बुधवार की रात परिवार के साथ बाहर रहते हैं। उनके गनमैन और रिश्तेदार बंगले में रुके हुए थे। इसी दौरान रात घर में चोर घुस गया। वह खिड़की से बेडरूम तांक-झांक कर रहा था। आहट होने पर रिश्तेदार ने आवाज लगाई तो आरोपी भाग निकला।
FSL टीम ने लिए फिंगर प्रिंट
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिंट सैंपल लिए सूचना मिलने के बाद में घटना स्थल का निरीक्षण किया। गेट से फिंगर प्रिंट सैम्पल भी लिए हैं। शिकायत आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री के स्टॉफ के घर चोरी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के स्टॉफ में पदस्थ उपेंद्र जोशी के नीलबढ़ स्थित बालाजी फेस-1 में बने निज निवास में अज्ञात बदमाशों ने ताले काटकर चोरी कर ली। घटना 18 जनवरी की है।
उपेंद्र जोशी ने बताया कि 17 जनवरी की रात उनकी बेटी कराते प्रतियोगिता में शामिल होने रोहतक गई थी। पत्नी के साथ उसे छोड़ने के लिए स्टेशन गया था। रात 11 बजे घर से निकले, लेकिन ट्रेन रात ढाई बजे आई। इसलिए सेकंड स्टॉप स्थित सरकारी अवास में रात रुक गए। अगली सुबह 7 बजे घर पहुंचे तो ताले कटे मिले।
नौकर की भूमिका पर सवाल
उपेंद्र जोशी ने बताया कि बेडरूम का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। आलमारी में रखी ज्वैलरी और 85 हजार नकदी सहित 3 लाख का माल चोरी हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। नौकर की भूमिका संदिग्ध है। वारदात के बाद से वह काम पर नहीं आ रहा है।