BJP district president List: मध्य प्रदेश में गुरुवार (23 जनवरी) को भाजपा जिला अध्यक्षों की एक और सूची जारी हुई है। छिंदवाड़ा में शेषराव यादव और नरसिंहपुर से रामस्नेही पाठक को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि, इंदौर और निवाड़ी सहित 3 जिला अध्यक्षों का इंतजार अब भी बना हुआ है।
छिंदवाड़ा में सांसद बंटी साहू को झटका
भाजपा जिला अध्यक्षों की 5 दिन बाद जारी सूची में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी ने उनके धुर विरोधी माने जाने वाले शेषराम यादव को कमान सौंप दी। शेषराम अभी कार्यकारी जिला अध्यक्ष भी थे।
छिंदवाड़ा में इसलिए कटा चंद्रवंशी का नाम
सांसद बंटी साहू ने टीकाराम चंद्रवंशी का नाम आगे बढ़ाया था। लेकिन छिंदवाड़ा के पुराने बीजेपी नेता लामबंद हो गए। उन्होंने बताया कि चंद्रवंशी के खिलाफ गबन और 420 के प्रकरण दर्ज हैं। हाईकोर्ट से वह अग्रिम जमानत पर बाहर हैं। इन विवादों के चलते ही संगठन ने चंद्रवंशी का नाम ड्रॉप कर दिया।
यह भी पढ़ें: सतना में भगवती पांडेय, ग्वालियर में प्रेम सिंह राजपूत; बीजेपी जिला अध्यक्षों की संभागवार सूची
61 जिला अध्यक्षों का ऐलान
मध्य प्रदेश भाजपा ने 64 संगठनात्मक जिले बनाए हैं। इनमें से 61 जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया गया है। सबसे पहले विदिशा और उज्जैन जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई। विदिशा में शिवराज समर्थक महाराज सिंह दांगी और उज्जैन में CM मोहन यादव के करीबी संजय अग्रवाल को नगर अध्यक्ष बनाया गया है। इंदौर और निवाड़ी में अब तक फैसला नहीं हो पाया।