Logo
लैंगिक असमानता, भेदभाव जैसे मुद्दों पर काम करने वाली यशस्वी कुमुद 2016 में संयुक्त राष्ट्र संघ न्यूयार्क में बाल अधिकारों को लेकर यूनिसेफ की ओर से भारत के एक प्रतिनिधि के रूप में अपनी बात रख चुकी हैं।

(मधुरिमा राजपाल) भोपाल। दुनिया में गैर बराबरी और भेदभाव के खिलाफ वैश्विक स्तर पर संघर्ष और अभियान की साझा रणनीति तैयार करने के मकसद से फिलिपिंस में हो रही ग्लोबल समिट में एकता परिषद की ओर से  युवा प्रतिनिधि के रूप में भोपाल की यशस्वी कुमुद भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

फाइट अगेन्सट इनइल्क्वेलिटी एलायंस (FIA) के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी आफ फिलीपीन्स दिलीमन मनीला में हो रही इस समिट में एशिया के 9 देशों के 45 प्रतिनिधियों समेत दुनिया भर के 40 देशों के 200 से भी ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा से ले रहे हैं। 
 

news
यशस्वी कुमुद

 भारत के एक प्रतिनिधि के रूप में रखी अपनी बात 
यह बड़ी उपलब्धि है कि एशियाई देशों के लोगों की समस्याओं और चुनौतियों को रेखांकित करते हुए पहली बार ‘एफआईए’ ने एशियन काउसिंल का गठन किया है, जिसका समन्वयक फिलिपिंस की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता मैंजिट और सह- समन्वयक भारत की यशस्वी कुमुद (एकता परिषद) को बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि खास तौर पर लैंगिक असमानता, भेदभाव जैसे मुद्दों पर काम करने वाली यशस्वी कुमुद 2016 में संयुक्त राष्ट्र संघ न्यूयार्क में बाल अधिकारों को लेकर यूनिसेफ की ओर से भारत के एक प्रतिनिधि के रूप में अपनी बात रख चुकी हैं और चार्टर आफ डिमांड्स ( मांग पत्र) पेश कर चुकी हैं

5379487