सचिन सिंह बैस (भोपाल)। मध्य प्रदेश में किसानों के लिए राहतभरी खबर है। कृषि पंप के लिए विद्युत कनेक्शन अब महज 5 रुपए मिलेगा। खराब ट्रांसफार्मर की समस्या दूर करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। राजस्थान और गुजरात की तर्ज पर क्रेन की मदद से ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट किए जाएंगे। 

विद्युत विभाग के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने शुक्रवार को गोविंदपुरा मुख्यालय में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट की सूची वेबसाइट के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी देने की व्यवस्था की जाएगी। 

ऑनलाइन जमा करें बिल 
अपर मुख्य सचिव ने किसान संघ के प्रतिनिधियों से कहा, किसान अस्थाई कनेक्शन का चार्ज और बिजली बिल का भुगतान कंपनी के अधिकृत कैश काउंटर अथवा ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। अनधिकृत व्यक्ति को बिजली बिल भुगतान के लिए न भेजें। 

5 रुपए में पंप कनेक्शन
बैठक में प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा कि ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र पांच रुपए में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरल संयोजन पोर्टल में कृषि पम्प कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं की ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: भोपाल में बुधवार को अरेरा कॉलानी समेत इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

शस्त्र लाइसेंस निलंबित 
भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट दतिया ने 23 उपभोक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए हैं। शस्त्र थाने में जमा करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल: पौने 3 KM लंबा GG प्लाईओवर तैयार, मैनिट-ट्रैफिक पुलिस से मिली हरी झंडी