Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश परिवहन घोटाले में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोकायुक्त छापे के बाद से फरार चल रहे पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने बड़े खुलासे की चेतावनी दी है। उसने अपने लिए सुरक्षा मांगी है। पत्र लिखकर कहा, मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा की गारंटी मिले तो मैं जांच एजेंसियों के सामने आकर सवालों का जवाब देने को तैयार हूं।
ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का सिंडीकेट
सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, आयकर विभाग के छापे में मिला सोना और करोड़ों रुपए नकदी अकेले सौरभ की नहीं है। ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का पूरा सिंडीकेट शामिल हैं। सौरभ तो इसका छोटा सा हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का कांग्रेस पर पलटवार; कहा-मैनेज होकर पत्रकारवार्ता करते हैं हेमंत कटारे
सुरक्षा की गारंटी ले लोकायुक्त
अधिवक्ता सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा कि सौरभ इजी टारगेट था, इसलिए जांच एजेंसियों ने उन्हें निशना बनाया। सरकार सुरक्षा की गारंटी दे तो सौरभ सामने आकर एक-एक राज खोलेंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि सौरभ को खतरा किससे है? कहा, लोकायुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करे कि सौरभ की जान को खतरा नहीं और वह सुरक्षा मुहैया कराएगी।
कार में मिला था 52 किलो सोना
सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की छापेमारी में करोड़ों की सम्पत्ति मिली है। कार्रवाई के बीच जंगल में मिली गोल्डन कार और 52 किलो सोना भी सौरभ शर्मा का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से सौरभ शर्मा फरार है। उसके दुबई में होने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पूर्व आरक्षक को सरकारी नौकरी दिलाने में इस दिग्गज नेता का हाथ, सिफारिशी लेटर वायरल
पटवारी वायरल किया मंत्री का पत्र
कांग्रेस ने परिवहन आयुक्त और मंत्रियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने X पर कथित नोटशीट शेयर की है, जिसमें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। बताया कि यह नोटशीट पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की है।