Logo
भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते समय बच्चों के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया। हादसे में एक टीचर और छात्र घायल हुआ है।

भोपाल। कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों के ऊपर स्कूल की छत कर प्लास्टर गिर गया। शुक्र है कि बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित शासकीय एमएस की है। शुक्रवार दोपहर जिस वक्त यह घटना हुई तब क्लास में 17 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे थे। एक टीचर और एक बच्चे को चोट आई है। जबकि बाकी बच्चे मामूली घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, स्कूल का भवन करीब 35 साल पुराना है।

हेडमास्टर बोले- सीलन की वजह से प्लास्टर कमजोर हो गया होगा 
प्रधान अध्यापक किरण पुरोहित ने बताया स्कूल में 100 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। 8 शिक्षक हैं। जब घटना हुई उस समय क्लास में 17 बच्चे मौजूद थे। बारिश की सीलन की वजह से प्लास्टर कमजोर हो गया होगा। इस वजह से प्लास्टर गिरा है। जिस क्लास रूम में घटना हुई, उस कमरे में रिपेयरिंग का काम पार्षद ने कराया था। हम लगातार स्कूल की रिपेयरिंग करवा रहे हैं। 

Government MS
शुक्रवार दोपहर जिस वक्त घटना हुई तब क्लास में 17 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे थे।

शिक्षक और एक स्टूडेंट को चोट लगी है
शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हादसे में एक शिक्षक और एक स्टूडेंट को चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी ने बताया मौके पर पहुंचकर बच्चों और टीचर से बात की है। एक बच्ची के पैर में चोट आई है। बाकी बच्चों को शिक्षकों ने घर भिजवा दिया है।

CH Govt hbm ad

Latest news

5379487