Logo
Saurabh Sharma murder : MP कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार (30 दिसंबर) को भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर सौरभ शर्मा के मर्डर की आशंका जताई है। कहा, उसके सामने आने से कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

Saurabh Sharma murder: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त और IT के छापों के बाद पूर्व ट्रांसपोर्ट कान्सटेबल सौरभ शर्मा सुर्खियों में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। कहा, इस मामले में कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। सरकार से मेरी मांग है कि सौरभ की गिरफ्तारी कर उसे सुरक्षा दी जाए। ताकि, भ्रष्टाचार का सच सामने आ सके। 

कर्ज, करप्शन और क्राइम
जीतू पटवारी ने सोमवार (30 दिसंबर) को भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए हैं। कहा, वर्तमान में यहां कर्ज करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार है। मैं पहले भी सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका जता चुका हूं। आज फिर इस आशंका को दोहरा रहा हूं। 

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस: ED, IT और लोकायुक्त को छापेमारी में मिले 18 लोगों के लिंक  

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से वूसली 
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी अवैध वूसली का आरोप लगाया है। कहा, श्रद्धालुओं से खुलेआम रुपए वसूले जाते हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। अब सड़क पर इसकी लड़ाई लड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम बच्चों की पिटाई कर लगवाए धार्मिक नारे, कांग्रेस बोली-यह मानसिकता बेहद खतरनाक 

महू में कार्यक्रम करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी भी आएंगे 
चीफ जीतू पटवारी ने कहा, भाजपा की सरकार में संविधान पर खतरा है। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कांग्रेस महू में बड़ा कार्यक्रम करेगी। इसमें राहुल गांधी, कमलनाथ सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। 

5379487