सचिन सिंह बैस, भोपाल: सोमवार को भोपाल की महापौर मालती राय अचानक बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित दीन दयाल रसोई का निरीक्षण करने पहुंच गई। महापौर ने वहां खाना खा रहे श्रमिकों से खाने के बारे में फीडबैक लिया तो लोगों ने बताया कि खाना तो अच्छा मिलता है, लेकिन दाल और सब्जी में पानी थोड़ा ज्यादा हो जाता है।
इस दौरान महापौर ने तत्काल रसोई संचालक को दाल-सब्जी में पानी कम करने के साथ ही उन्हें क्वालिटी सुधारने के निर्देश दिए। दीन दयाल रसोई का निरीक्षण के बाद महापौर मालती राय रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर छह पर स्थित रेन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची। महापौर ने रेन बसेरे का निरीक्षण कर साफ बेडसीट बिछाने के साथ रात्रि में कंबलों की समुचित व्यवस्था करने निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: इनवेस्टर्स को आमंत्रित करने के लिए जर्मनी व ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे सीएम मोहन यादव
अतिक्रमण देख अधिकारियों पर भड़की महापौर
यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित दीन दयाल रसोई और रेन बसेरे के आसपास के अतिक्रमणों को देख महापौर अधिकारियों पर भड़क गई। फटकार लगाते हुए महापौर ने तत्काल ठेले, गुमठी हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग में ठेले व दुकानों के आगे सामान रखकर व्यवसाय करने वालों को हटाने और यातायात के लिए सुगम बनाने के निर्देश दिए।