Logo
Bhopal News: राजधानी में पुलिसकर्मियों द्वारा अड़ीबाजी कर युवक से एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले में पुलिस उपायुक्त जोन 4 को पत्र लिखकर शिकायत की है।

Bhopal News: राजधानी में पुलिसकर्मियों द्वारा अड़ीबाजी कर युवक से एक लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस उपायुक्त जोन 4 को पत्र लिख कर शिकायत की है। पीड़ित ने अपने पत्र में उसे पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार परेशान करने पर गलत कदम उठाने की बात कही है।

भोपाल के बैरागढ़ पुलिस थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर जबरन एक लाख रुपए वसूली का आरोप है। बैरागढ़ थाने के पास रहने वाले विनय खूबचंदानी नामक के युवक ने पुलिस पर यह आरोप आरोप लगाया है। युवक ने इस मामले में थाने में पदस्थ 4 पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए हैं। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी पीड़ित के द्वारा पुलिस आयुक्त को सौंपा गया है।

पीड़ित के द्वारा सामने लाये गए सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मियों के पीड़ित के गाड़ी में बैठने का दृश्य दिख रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 4 पुलिसकर्मियों अर्जुन सिंह वर्मा,दीपक गुरबाणी, तरुण और सरवान ने उसे झूठे केस में फसाने की धमकी देकर 1 लाख की वसूली की है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने युवक को धमकी भी दी है।

डीसीपी zone –4 को लिखे शिकायती आवेदन में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि मेरा नाम विनय खूबचंदानी है। मेरा निवास बैरागढ़ थाने से लगा हुआ है। पीड़ित ने बताया है कि उसके घर में कार्यक्रम था, परिवार और रिश्तेदार घर में मौजूद थे। घर के बाहर जब वह गाड़ी में था तभी यह सभी पुलिसकर्मी अचानक से उसकी गाड़ी में बैठ गये। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने झूठे केस में फसाने के एवज में उससे एक लाख रुपयों की मांग कर दी। घबराए युवक ने उन्हें रुपए दिए। पुलिसकर्मियों की करतूत से परेशान होकर युवक ने पुलिस उपायुक्त जोन 4 को पत्र लिख कर घटना की स्थिति से अवगत कराते हुए साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। 

5379487