Logo
Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (7 जनवरी) रात को सड़क पर फैले गोबर पर फिसलने से तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं।

Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (7 जनवरी) रात को सड़क पर फैले गोबर पर फिसलने से तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। एक्सीडेंट के बाद गुस्साए लोगों ने कोलगवां थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। हादसा सतना-मैहर रोड पर हुआ।

ट्रक से सड़क पर फैला गोबर 
जानकारी के मुताबिक, गोबर से भरे ट्रक से गोबर सड़क पर गिर गया। आने-जाने वाले वाहन स्लिप होने लगे। तभी तेज रफ्तार कार गोबर से फिसल गई। पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे टक्कर मार दी। पीछे लगी तीसरे कार भी उनसे टकरा गई। हादसे में कार चला रहे बबलू दाहिया (46), बीडी झलवानी (48) और संजय झलवानी (49) घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: MP का मौसम: भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 28 जिलों में 6.4° तक लुढ़का पारा, 3 दिन बाद बारिश के आसार

थाने के सामने शव रखकर हंगामा
तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बबलू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीडी झलवानी और संजय का इलाज चल रहा है। बबलू की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। देर रात कोलगवां थाने पहुंचे। थाने के सामने शव रखकर हंगामा किया। परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। टीआई सुदीप सोनी ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।

श्योपुर: धान से भरे तीन ट्रॉले पलटे, 4 घंटे हाईवे जाम
श्योपुर में हाईवे पर बुधवार को मिट्टी में पहिया धंसने से धान से भरे तीन ट्रॉले पलट गए। सड़क किनारे अलाव ताप रहे ग्रामीण बाल-बाल बच गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। धान से भरे ट्रॉले पलटने से श्योपुर-सवाई माधोपुर हाईवे जाम हो गया। पुलिस ने जाटखेड़ा रोड से रूट को डायवर्ट किया। तीन थानों के 20 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने क्रेन से गाड़ियों और धान के बोरों को एक साइड किया, तब जाकर चार घंटे बाद आवागमन शुरू हुआ।

5379487