Bhopal News in Brief, 19 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के इन 55 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 55 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। दानिश हिल्स व्यू 4, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, ज्ञान गंगा कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। कादम्बनी, रामेश्वरम, गुलाबी नगर, लैंक मार्क, अमृत होम्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से सुबह 10:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
इन इलाकों में भी बिजली कटौती
नारायण नगर, रचना पेट्रोल पंप और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, संस्कार वैली स्कूल, शारदा विहार, केरवां गेस्ट हाउस, ओ एंड एम एरिया, साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा डैम, कृषि संस्थान, व्हिस्पर पाम और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। पुराना पीएचक्यू, रुस्तम परिसर, लाल परेड, यादव पुरा, पंजाब ज्वेलर्स, राज भवन 1 नंबर, आपूर्ति, मछली फार्म खटलापोरा, नीलम पार्क, करुणाधाम और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। आकाशवाणी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वर्धमान ग्रीन सिटी, झील नगर, गीत बंगला, भवानी धाम, भवानी कैंपस, प्रधानमंत्री आवास योजना मल्टी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।
1800-233-2085 पर कॉल कर लें अपॉइंटमेंट
भोपाल के बीएमएचआरसी में अब मरीज आयुष्मान भारत निरामयम् हेल्पलाइन 1800-233-2085 पर कॉल कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। यह सुविधा संस्थान के सभी विभागों के चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए शुरू की गई है। अपॉइंटमेंट लेकर आने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही उन्हें 1 घंटे के अंदर डॉक्टर से मिलाने की डेडलाइन भी तय की गई है। जिससे मरीज को समय से इलाज मुहैया कराया जाए। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि गैस पीड़ित मरीज सहित कोई भी मरीज इस हेल्पलाइन पर कॉल कर आसानी से अपॉइंटमेंट ले सकता है।
महाशिवरात्रि पर भोपाल में 50 स्थानों पर निकलेगी शिव बारात
राजधानी भोपाल में शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि पर शहर में 50 से अधिक स्थानों पर शिव बारात निकाली जाएगी, साथ ही गुफा मंदिर, बिड़ला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मेले भी लगेंगे। भोपाल के समीप भोजेश्वर शिवालय में भी आस्था का सैलाब दिखाई देगा। भोजपुर में महाशिवरात्रि पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का मेला लगेगा और हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे।
'भारत का स्वधर्म धर्मपाल' की दृष्टि में' पर व्याख्यान आज
विख्यात विचारक धर्मपाल की जयंती के अवसर पर 19 फरवरी दोपहर 3 बजे स्वराज सभागार, रवींद्र भवन परिसर, में 'भारत का स्वधर्म : धर्मपाल की दृष्टि में विषय पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज श्रीवास्तव, राज्य निर्वाचन आयुक्त, मध्यप्रदेश होंगे और अध्यक्षता डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, प्राचार्य, सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय द्वारा की जाएगी।
भोपाल से जाने वाली 16 ट्रेनें निरस्त रहेंगी
प्रयागराज महाकुंभ की भारी-भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है। भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों को इसमें शामिल किया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। व्यवस्था बनाने के लिए कई ट्रेनों को सिर्फ एक दिन के लिए निरस्त किया गया है। इसमें 16 ट्रेनें शामिल हैं। जिसमें दादर-बलिया स्पेशल, एलटीटी-गोरखपुर, छपरा एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा 139 से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा की योजना बनाएं।
भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्यौता दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के आइएएस अधिकारियों का दल जाएगा। ज्यादातर को न्यौता भेजा जा रहा है।
पुलिस वाटर Sports प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी
राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में पांच दिनों तक देशभर की जलपरियों का जलवा दिखेगा। 123 महिला खिलाड़ी कयाकिंग,केनोइंग और रोइंग में 180 पदकों के लिए अपना जौहर दिखाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को 24 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोट्र्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें कई राज्यों की पुलिस टीमें और केंद्रीय सुरक्षा बलों की इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगी। बड़े तालाब में बना वॉटर Sports सेंटर देश में अपने आप में अनूठा है। यहां से निकले कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।
चायनामा में दास्ताने-ए-भोपालियत 23 को
हैल्पबॉक्स फाउंडेशन का चायनामा संवाद अपना एक वर्ष पूर्ण कर रहा है। बीते एक साल में आयोजित विभिन्न सत्रों में भोपाल की शख्सियतों ने अपनी जीवन यात्रा तथा संस्मरणों से लोगों को नवाजा और समृद्ध किया है। ऐसे में प्रथम वर्षगांठ पर 'चायनामा' इस बार 'दास्ताने-ए-भोपालियत' थीम पर होगा। इसमें लुत्फ़ रहेगा भोपाली किस्सों और नामी हस्तियों की दिलचस्प बातें का। यह कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में आयोजित होगा।