Bhopal News in Brief, 24 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल में आज से दो दिन की इन्वेस्टर्स समिट
मध्यप्रदेश के भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय (24-25 फरवरी) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रही इस समिट का सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी समिट में आए देश-विदेश के नामी उद्योगपतियों के बीच बैठकर उनकी बातें सुनेंगे और एमपी में निवेश के लिए उन्हें संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम को ही भोपाल पहुंच चुके हैं।
भोपाल में सुबह 8 बजे से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
भोपाल में सोमवार को मानव संग्रहालय में इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम होना है जिसके लिए रोड डायवर्जन किया जाएगा। सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा और प्रधानमंत्री के दिल्ली रवाना होने तक लागू रहेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने आ रहे उद्योगपतियों के लिए विशेष मार्ग की व्यवस्था रहेगी। 25 फरवरी को अमित शाह भी कार्यक्रम के समापन में शामिल होने के लिए भोपाल पहुचेंगे, जिसको लेकर भी रूट डायवर्जन किया जाएगा।
ऐसा रहेगा सोमवार को ट्रैफिक डायवर्जन
- राजभवन से मानव संग्रहालय के रास्ते का डायवर्जन रहेगा। मालवाहक, भारी और व्यावसायिक वाहन रोशनपुरा चौराहा, गांधी पार्क, मछली घर, रेतघाट, स्काउट गाइड तिराहा और आकाशवाणी मार्ग परिवर्तित रहेंगे। दोपहिया और चार पहिया वाहन रोशनपुरा से रेतघाट और कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाले वाहन लिंक रोड-1, जिला कोर्ट, मोती मस्जिद मार्ग से जा सकेंगे। परीक्षार्थियों के वाहन वीवीआईपी काफिला निकलने से 15 मिनट पहले जाने की अनुमति होगी, या फिर वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे।
- इंदौर, उज्जैन जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही आएंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की बसें मुबारकपुर बायपास और खजूरी बायपास होकर संचालित होंगी। मालवाहक और भारी वाहन वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और कमला पार्क क्षेत्र में प्रतिबंध रहेंगे। बैरागढ़, एयरपोर्ट, सीहोर-इंदौर जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़ होकर जा सकेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योगपति भारत माता चौराहा होते हुए ट्राइबल म्यूजियम और राष्ट्रीय मानव संग्रहालय तक पहुंचेंगे।
नूतन कॉलेज में 3 से 8 मार्च के बीच मनेगा वार्षिकोत्सव
भोपाल में सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 से 8 मार्च के बीच कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्या नाम दिया गया है। वार्षिकोत्सव में नया पहलू यह है कि भव्या की शुरुआत एक नृत्य नाटिका से होगी। इसका नाम है शक्ति रूपा। छात्राओं के लिए एक माह की कार्यशाला आयोजित की है। जिसमें पेशेवर कलाकारों द्वारा छात्राओं को छाऊ नृत्य एवं कठपुतली नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही नूतन कोकिला स्टैंड अप कॉमेडी, डूडलिंग, सलाद सज्जा, मेहंदी, ट्रेजर हंट और नूतन भव्या का भी आयोजन किया जा रहा है।
बहाई समुदाय 1 से 19 मार्च तक करेगा उपवास
भोपाल में बहाई समुदाय इस वर्ष 1 से 19 मार्च तक अपने धार्मिक कैलेंडर के अनुसार उपवास करेगा। उपवास सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला होता है, जैसा कि बहाई धर्म के संस्थापक बहाउल्लाह की पवित्र पुस्तक में वर्णित है। बहाई कैलेंडर में एक वर्ष 19 महीनों का होता है और 18वें तथा 19वें महीने के बीच के 4-5 दिन अधिदिवश के रूप में मनाए जाते हैं। इस वर्ष ये अधिदिवश 25 फरवरी से 28 फरवरी तक होंगे।
एक दिवसीय व्याख्यान कल
आपुलकी महाराष्ट्र मंडल, भोपाल की ओर से 25 फरवरी को शाम 6.30 बजे राजीव गांधी महाविद्यालय, त्रिलंगा में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।डॉ शुभा साठे यहां विषय - वे तीन(सारवरकर परिवार की वीर स्त्रियां) एवं मराठी साहित्यकार सुषमा ठाकुर विषय - मराठी भाषा गौरव दिन पर व्याख्यान देंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पिंपळीकर करेंगे।
अंबेडकर जयंती 12 से 14 अप्रैल तक मनेगी
भोपाल में डॉ.बाबा अंबेडकर की 135 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाने के लिए सभी संगठनाओं के पदाधिकारियो की बैठक तुलसी नगर स्थित करूणा बुद्ध विहार के नागसेन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में 12 से 14 अप्रैल तक जंयति मनाने का निर्णय लिया गया। 12 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 13 अप्रैल को महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रात 11 बजे संगीत और रोशनी के साथ मोमबत्ती रैली निकाली जाएगी, जो सेकंड स्टाप होते हुए प्रकाश तरण पुष्कर, रिंग रोड क्रमांक 2 से होते हुए बोर्ड आफिस स्थित डॉ.बाबासाहब आम्बेडकर के प्रतिमा के पास जाकर उन्हें रात बारह बजे मानवंदना दी जाएगी तथा भव्य आतिशबाजी की जाएगी। 14 अप्रैल को जयंती समापन समारोह आयोजित होगा।
26 को 50 स्थानों पर निकलेगी शिव बारात
राजधानी भोपाल में शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाया जाएगा। शहर के मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि पर शहर में 50 से अधिक स्थानों पर शिव बारात निकाली जाएगी, साथ ही गुफा मंदिर, बिड़ला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मेले भी लगेंगे। भोपाल के समीप भोजेश्वर शिवालय में भी आस्था का सैलाब दिखाई देगा। भोजपुर में महाशिवरात्रि पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का मेला लगेगा और हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचेंगे।
मानव संग्रहालय के समय में 1 से परिवर्तन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के भ्रमण समय में 1 मार्च 2025 से परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संग्रहालय की समस्त मुक्ताकाश एवं अंतरंग भवन स्थित प्रदर्शनियां 1 मार्च से 31 अगस्त, 2025 तक सुबह 11 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुली रहेंगी। साप्ताहिक अवकाश सोमवार तथा राष्ट्रीय अवकाशों पर संग्रहालय बंद रहेगा।