Bhopal News in Brief, 27 January: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल में यात्री बस ने 8वीं की छात्रा को कुचला
राजधानी भोपाल में भीषण हादसा हो गया। न्यू जेल रोड स्थित सागर गैरे के सामने उज्जैन जा रही यात्री बस ने आठवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान खान पुत्री नजीर खान (15) को चपेट में ले लिया। हादसे में छात्रा बस के अगले टायर के नीचे दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के समय छात्रा का छोटा भाई भी स्कूटी पर सवार था। भाई को मामूली चोट आई हैं। आरोपी चालक घटना के बाद स्वयं थाने पहुंच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा रविवार रात करीब 8.30 बजे का है।
भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली गुल
राजधानी भोपाल में सोमवार को 35 इलाकों में 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इंदिरा नगर, बेहटा गांव, एमपीईबी कैम्पस, आरोग्य केंद्र, वन ट्री हिल्स और आसपास क्षेत्र में सुबह 6 से 8 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सिल्वर स्टेट, बीडीए कॉलोनी, कटारा, स्प्रिंग वैली, सागर गोल्ड ओलम और आसपास इलाके में बिजली कटौती होगी। चिनार कॉलोनी और आसपास में सुबह 10 से 10.30 बजे तक और दोपहर 2.30 से 3 बजे तक लाइट नहीं रहेगी।
इन क्षेत्रों में भी बिजली कटौती
क्लब हाउस, एलेक्सर गार्डन कॉलोनी, कम्फर्ड हाइट्स, बड़वई, नाइस स्पेश कॉलोनी, मेपल ट्री, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग नयापुरा, नेवरी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सिंधी कॉलोनी, पुतलीघर, ईस्लामी गेट, बजरिया, शाहजहांनाबाद, गल्ला बाजार, मजदूर नगर, कुम्हारपुरा, शर्मा कॉलोनी, रेजीमेंट रोड, विनोभा कॉलोनी, पुरानी कोर्ट और आसपास इलाके में लाइट नहीं रहेगी।
भोपाल में लोकोत्सव 'लोकरंग' 30 जनवरी तक चलेगा
भोपाल के रवीन्द्र भवन में 40वां लोकोत्सव 'लोकरंग' चल रहा है। संस्कृति विभाग की ओर से लोकरंग का आयोजन किया जा रहा है। 30 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में 27 जनवरी को बघेली लोक गायन होगा। 28 जनवरी को बुंदेली लोक गायन और 29 जनवरी को मालवी एवं निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति होगी। साथ ही 27 से 29 जनवरी तक शाम 6 बजे से 'देशराग' कार्यक्रम के तहत विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएगी। 27 जनवरी को जितेंद्र चौरसिया और साथी, महोबा द्वारा आल्हा गायन किया जाएगा। 28 जनवरी को जस्सु मांगणियार एवं साथी, जयपुर द्वारा मांगणियार लोक गायन और 29 जनवरी को सुश्री रश्मि प्रिया झा एवं साथी, मुंबई द्वारा मैथिली लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 27 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
RGPV में रिसर्च फैलो के आवेदन 4 फरवरी तक
आरजीपीवी में जूनियर रिसर्च फैलो (जेआरएफ) के लिए आवेदन चार फरवरी तक होंगे। भर्ती संविदा आधार पर होगी। अनिवार्य योग्यता में बैचलर ऑफ साइंस फोर ईयर प्रोग्राम, बीफार्मा, एमबी बीएस, इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस, एमएसी, बीई, बीटेक या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक के साथ गेट क्वालिफाई होना अनिवार्य है। इस प्रोजेक्ट की अवधि 36 माह रहेगी।
ट्रिपलआइटी में 8 फरवरी को दीक्षांत
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआइटी) का तीसरा दीक्षांत समारोह 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में 2024 बैच के 168 बीटेक पासआउट छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। संस्थान की ओर से चार होनहार विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल, जबकि तीन विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। दीक्षांत समारोह में छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के साथ शिक्षा जगत से जुड़े प्रतिष्ठित लोग भी शामिल होंगे।
रंग विराम नाट्य समारोह 7 फरवरी से
अविराम संस्था हर साल की तरह इस साल भी अपने नाट्य समारोह रंग अविराम का आयोजन करने जा रही है। रंग अविराम समारोह 7 फरवरी से शुरू होगा। तीन दिवसीय नाट्य समारोह में शहर के तीन बहुप्रतीक्षित नाटकों का मंचन किया जाएगा। रंग अविराम का यह पांचवां आयोजन है, जिसमें प्रदेश की ऐसी हस्तियों को दुष्यंत कुमार सम्मान से सम्मानित किया जाता है जिन्होंने कला, संस्कृति, समाज सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान दिया हो। इस बार ऐसी 9 हस्तियों को सम्मानित किया जाना है। नाट्य समारोह मे पहले दिन 7 फरवरी को नाटक मैं भी मां बन गया का मंचन होगा। 8 फरवरी को नाटक बाबू जी का मंचन होगा। 9 फ़रवरी को जयशंकर प्रसाद की अमर कृति ध्रुवस्वामिनी का मंचन होगा।
भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी तक चलती रहेगी
महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल से उज्जैन के बीच चलाई जा रही 09313/09314 उज्जैन भोपाल-उज्जैन स्पेशल के फेरे तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का निर्णय लिया है। 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल उज्जैन से 31 जनवरी तक चलती रहेगी। जबकि 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 1 फरवरी तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय हाल्ट के समय आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के आगमन/ प्रस्थान समय, हाल्ट सहित अन्य जानकारियों के लिए यात्रीगण वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।