Logo
Bhopal News in Brief, 6 December: भोपाल में शुक्रवार (6 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...

Bhopal News in Brief,  5 December : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 70 इलाकों में नलों से पानी नहीं आएगा

  • भोपाल के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में बरखेड़ीकलां, डीआरपी लाइन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कॉलोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी-एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फॉरच्यून शालीमार, आरिफ नगर, छोटी मस्जिद, निशातपुरा और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
  • इसके साथ ही नुजहत आफता, रेशम केंद्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, संगम टॉकीज, गुरूबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, छोला विश्राम घाट, शांतिनगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, सपना लाज क्षेत्र, पिंजुमल धर्मशाला,  रंभानगर, चौकसे नगर,अली अजीज की मस्जिद, इब्राहिमपुरा, काजी कैम्प रोड,मालवाड़ी रोड में भी पानी की सप्लाई बाधित होगी।
  • इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, कोतवाली रोड, इतवारा, मंगलवारा, कंजरपुरा, 12 दफ्तर की झुग्गियां, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, तलैया थाना, वहीदिया स्कूल,  बुधवारा, पठार वाली गली,  बलाईपुरा, नूर महल रोड, बढ़ाईपुरा, पायगा नूर महल, अमर बस्ती, चौकी इमामवाड़ा, शास्त्री नगर, सुनहरी बाग क्षेत्र, हवा महल रोड, 228 क्वार्टर न्यू ओल्ड,  न्यू एमएलए क्वार्टर और आसपास।

भोपाल के 30 जगहों पर आज बिजली कटौती 
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 30 जगहों पर बिजली कटौती होगी। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक भोपाल टॉउन, जीएमवी अनंता, मिरकर कॉलोनी, क्रस्ट्रल ग्रीन और आसपास में बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंजारा बस्ती, भावना परिसर, सरस्वती नगर, श्रीराम कॉलोनी, आधुनिक कॉलोनी और आसपास में बिजली नहीं रहेगी। ब्रज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नबी बाग, करोंद चौराहा और आसपास में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। 

इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली 
नारियलखेड़ा, फिरदोश नगर, शारदा नगर, बैरसिया रोड, बाफना कॉलोनी, टीला और आसपास में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट गुल रहेगी। रतनपुर सड़क, नरेला हनुमंत, गुराड़ी घाट, पिपलिया केशो और आसपास में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। ईशान ग्रांड कॉलोनी, पीर बगड़ी और आसपास में सुबह 11.30 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। नादिर कॉलोनी और आसपास के इलाके में दोपहर 2 से 3.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।  

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 6 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

कलचुरि समाज का विवाह सम्मेलन 10 को
वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की ओर से नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा। इस सम्मेलन में दहेज प्रथा बंद करो, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को बंद करने की शपथ दिलाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की संरक्षक पूनम चौकसे ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं को अपने विवाह में दहेज ने लेने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। अभा हैहय कलचुरि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय नारायण चौकसे ने बताया कि आने वाले समय में विवाह सम्मेलन से पहले लोगों को जागरुक किया जाएगा ताकि संपन्न व समृद्ध परिवार के लोग भी अपने डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमेन बेटे-बेटियों का विवाह भी सम्मेलन से कराने पर फ्रक महसूस करें और सामूहिक विवाह सम्मेलनों को अपनाएं।

9 जनवरी तक चलेंगी इग्नू की परीक्षाएं
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की दिसंबर सत्र की परीक्षाएं 9 जनवरी तक चलेंगी। भोपाल क्षेत्रीय केंद्र के अन्तर्गत इस परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में 238 पाठ्यक्रमों के करीब पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस बार परीक्षा में कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (सीसीएच) के 423 उम्मीदवार भी शामिल हुए हैं। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद ये उम्मीदवार कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

400 कैदी जेल से ही लिखेंगे परीक्षा
उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर एवं भोपाल की जेल में बंद करीब 400 कैदी जेल से परीक्षा दे रहे हैं। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल की निदेशक डॉ. बिनी टॉम्स ने बताया कि कैदियों के लिए परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर एवं भोपाल के केंद्रीय कारागार में भी स्थापित किए गए हैं। यह परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया है।

मैनिट में स्त्री सम्मेलन 6 से 8 दिसंबर तक
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट), ट्रिपल आईटी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी स्त्री 2024 का आयोजन 6 से 8 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कृष्णा गौर होंगी। 7 दिसंबर को सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय संगठन मंत्री, विज्ञान भारतीय शिव कुमार शर्मा होंगे। इस सम्मेलन में देशभर से 40 महिला वैज्ञानिक वक्ता के रूप में भाग लेंगी।

5379487