Logo
Bhopal News in Brief, 6 January: भोपाल में सोमवार (6 जनवरी ) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए नजर डालते हैं राजधानी की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

Bhopal News in Brief, 6 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

CPCT परीक्षा 11 और 12 जनवरी को 
मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन (एमपीएसईडीसी) ने बताया कि सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) परीक्षा 11 और 12 जनवरी 2025 को होगी। यह परीक्षा पहले 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से रद्द हो गई थी। इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था। प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल पर अपलोड हैं। 

भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में आज बिजली गुल 
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में सोमवार (6 जनवरी) को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते बिजली कंपनी ने शटडाउन किया है। रोहित नगर, कम्फर्ट हाइट, ज्योति नगर, स्काई विला, दानिशकुंज, श्री राम कॉलोनी, सागर हाइट, दीपक सोसाइटी, रोहित नगर फेज 3, फॉच्र्यून कस्तूरी सहित आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 03 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

इन क्षेत्रों में भी बिजली कटौती 
सुबह 10 से दोपहर 02 बजे तक के-सेक्टर, एल-सेक्टर, एचआईजी क्वार्टर, गीत मोहिनी, इसरो कॉलोनी, तिरुपति अभिनव होम्स, काकड़ा अभिनव होम्स, सागर सिल्वर स्प्रिंग, स्टेट हैंगर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट तिराहा, पीसी नगर, 12 नंबर में लाइट गुल रहेगी। रापडिय़ा, रुद्राक्ष गोदाम और निकटतम क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक बिजली कटौती होगी।  सहारा कॉलोनी, आकृति एक्वा सिटी कॉलोनी, दीपक वेयर हाउस, 11 मिल टावर और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 04 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

महामना सहित कई ट्रेनें प्रभावित
पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के सूरत स्टेशन पर चल रहे काम के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर ठहराव दिया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी की सही जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 का उपयोग करें और अपनी यात्रा योजना बनाएं।

ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
1. गाड़ी संख्या 02134 और गाड़ी संख्या 20905- 10 जनवरी से 07 मार्च तक।
2. गाड़ी संख्या 20906- 11 जनवरी से एक मार्च तक।
3. गाड़ी संख्या 22937- 12 जनवरी से दो मार्च तक।
4. गाड़ी संख्या 22938-13 जनवरी से तीन मार्च तक।

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 6 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

युवा दिवस पर कॉलेजों में होगा सामूहिक सूर्यनमस्कार
विवेकानंद जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाई जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज में छात्र ट्रैकसूट और छात्राएं सलवार कमीज में शामिल होंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और समूह गान का आयोजन भी किया जाएगा। कॉलेजों में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी एक साथ एक संकेत पर सूर्यनमस्कार करेंगे।

गौहर महल में जश्ने उर्दू कार्यक्रम 
शहर के गौहर महल में जश्ने उर्दू कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में आज दोपहर 2 बजे ओपन माइक कार्यक्रम रखा गया है। शाम 3:30 बजे एकल अभिनय और शाम 4:30 बजे व्याख्यान और काव्य गोष्ठी रखी गई है। शाम 7:30 बजे सूफी नृत्य की प्रस्तुति होगी। इधर  31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन इन दिनों रवींद्र भवन में चल रहा है। यहां साइंस के कई खास प्रोजेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं। सुबह 10 बजे से होने वाला यह आयोजन 6 जनवरी तक चलेगा। 

भोपाल के वार्डों में आज लगेंगे जन कल्याण शिविर
भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन लगातार हो रहा है। ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित नागरिकों तक पहुंच सके। साथ ही नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसी क्रम में सोमवार को जोन नंबर 04 के वार्ड नंबर 15 में, जोन नंबर 08 के वार्ड नंबर 29 में और जोन नंबर 19 के वार्ड नंबर 81 में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में केंद्र और राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों के आवेदन आदि प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा।

मोहन यादव आज इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे शुभारंभ 
30वां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार से ओल्ड कैम्पियन मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खेलमंत्री विश्वास सारंग करेंगे। प्रतियोगिता टी-20 फार्मेट में खेली जाएगा। इसमें एलीट ग्रुप में 13 टीमें भागीदारी कर रही हैं। जबकि 32 टीमें प्लेट ग्रुप में खेलेंगी। प्लेट ग्रुप में कार्पोरेट और डिपार्टमेंट की टीमें होंगी। रोजाना दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से। दोनों मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को मैच समाप्ति पर पुरस्कृत किया जाएगा। ओल्ड कैंपियन के अलावा कुछ मैच फेथ क्रिकेट ग्राउंड और बाबे आली मैदान पर भी खेले जाएंगे।

भोपाल में सखाराम बाइन्डर का मंचन आज
रंग महिमा थिएटर सोसायटी भोपाल की ओर से हिन्दी क्लासिक नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से आयोजित यह नाट्य समारोह 6 और 7 जनवरी को शहीद भवन में होगा। 6 जनवरी को विजय तेंदुलकर कृत नाटक सखाराम बाइन्डर खेला जाएगा। अंतिम दिन 7 जनवरी को मोहन राकेश द्वारा रचित नाटक आधे-अधूरे नाटक का मंचन होगा, जिसका निर्देशन सुनील राज ने किया है। नाटक का मंचन शाम 7 बजे से होगा और प्रवेश नि:शुल्क है।

अनूठा विरोध: भागवत कथा के माध्यम से सेवानिवृत्त शिक्षक मांग रहे न्याय
भोपाल के सेवानिवृत्त शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अनूठा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक भागवत कथा का आयोजन कर न्याय की मांग कर रहे हैं। कथा सुनने आम लोग भी पहुंच रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर कई बार धरना, प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब भगवान की शरण में ही गुहार लगा रहे हैं, ताकि हमारी मांग पूरी हो। अनूठा विरोध और भागवत कथा का आयोजन आंबेडकर जयंती मैदान में चल रहा है। यहां रोजाना दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा में अलग-अलग जिलों से रोजाना सेवानिवृत्त शिक्षक, अध्यापक अपने परिजनों के साथ शामिल हो रहे हैं।  

धोती कुर्ता पहनकर वेदपाठी, कर्मकांडी पंडित लगाएंगे चौके छक्के
राजधानी भोपाल के अंकुर खेल मैदान पर महर्षि मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से होगी। अनूठे अंदाज में यह टूर्नामेंट होता है। टूर्नामेंट में वेदपाठी, कर्मकांडी पंडित धोती कुर्ता पहनकर पट्ट कंदुकम अर्थात क्रिकेट खेलेंगे। साथ ही संस्कृत भाषा में पूरे मैच की लाइव कांमेट्री की जाएगी। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के पांचवें सीजन की शुरुआत सोमवार को होगी। प्रतियोगिता में संस्कृत पाठी छात्र, वेदपाठी, कर्मकांडी ब्राह्मण अपने पारंपरिक परिधानों में क्रिकेट मैच खेलेंगे।  टूर्नामेंट का समापन 9 जनवरी को होगा।  

5379487