Bhopal Vansh suicide Case: मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में मंगलवार (18 फरवरी) को 8वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। परवलिया स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में उसका शव फंदे से लटका मिला है। मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई, लेकिन बताया गया कि छात्र डिप्रेशन में था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच कर रही है।
ऐशबाग में रहता है परिवार
भोपाल के ऐशबाग निवासी वंश कुशवाहा सेंट जोसेफ स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। शाम को उसकी योगा क्लास थी। अन्य छात्रों ने बताया कि योगा क्लास के बाद वह हास्टल में लौटा, लेकिन काफी देर तक नजर नहीं आया। कमरे में जाकर देखा तो फंदे से उसका शव लटका हुआ था। जिसे देख छात्र घबरा गए और वार्डन को सूचना दी।
पुलिस ने जब्त किए सीसीटीवी फुटेज
घटना की सूचना मिलने के बाद परवलिया थाना पुलिस स्कूल पहुंची और छात्र का शव नीचे उतरवाया। अन्य छात्रों और शिक्षकों से पूछताछ कर मामले की विवेचना शुरू की है। पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर सबूत के तौर पर कब्जे में लिए हैं। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
- सुसाइड करने वाले छात्र वंश के पिता ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े 7 बजे की है, लेकिन हम लोगों को साढ़े 9 बजे घटना की सूचना दी गई है। अस्पातल पहुंचे तो बेटा स्ट्रेचर पर लेटा था। डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे थे।
- परिजनों ने कहा, हॉस्टल स्टाफ को दूसरे अस्पताल ले जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के दौरान भी स्कूल और हॉस्टल से कोई नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: SC वर्ग के 8 हजार से अधिक छात्रों की स्कॉलरशिप में कटौती; MPHRC ने मांगा जवाब
साथी छात्रों ने बयां की कहानी
साथी छात्रों ने बताया कि वंश ने योगा क्लास के बाद आत्महत्या की है। मंगलवार शाम योगा क्लास अटैंड करने के बाद वह रूम में आया और पानी की बॉटल लेकर बाहर चला गया। इसके बाद वह कमरे में नहीं लौटा। अन्य बच्चे भोजन करने मैस चले गए। लौटकर देखा तो वंश फंदे से लटका रहा था और रूम का गेट खुला था।