Bhopal Today News 17 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today Live Update
भोपाल में आज यहां बंद रहेगी बिजली
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को 40 से अधिक कॉलोनियों में बिजली बंद रहेगी। सर्वधर्म, बर्रई, राहुल नगर, आकृति ईको सिटी, आनंद नगर, सूरज नगर, पंचशील नगर जैसे भोपाल के इन इलाकों में विद्युत लाइन का मेंटीनेंस किया जाना है। इसके लिए 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।
दिवाली स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने दिवाली पर यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने बताया कि इटारसी, भोपाल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, पिपरिया, सतना, खंडवा और बीना स्टेशन 22 स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी। बुकिंग कर भीड़ से बच सकते हैं। रेलवे ने पुणे-गोरखपुर (गाड़ी संख्या 01415 और 01416) और उधना-बरौनी (गाड़ी संख्या 09067 और 09068) स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया है।
भोपाल के प्रमुख इवेंट्स
- भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार से दो दिवसीय एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव शुरू होगी। इसमें देशभर के माइनिंग इन्वेस्टर, खनिज विभाग और एक्सपर्ट शामिल होंगे। कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश में माइनिंग सेक्टर की संभावनाओं, चुनौतियों और अत्याधिक तकनीकों पर चर्चा की जाएगी।
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय चित्रकार प्रदर्शनी आयोजित की गई है। 30 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में चित्रकार संतोषी श्याम के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में त्रिपुरा का नूह आवास दर्शकों के खोला गया है। पश्चिम त्रिपुरा जिले के कलाकारों ने इसे तैयार किया है। नूह आवास रियांग जनजाति का आवास है, जिसमें त्रिपुरा के पश्चिम जिलों का आदिवासी समुदाय रहता है।
यह भी पढ़ें: Latest MP News 17 October 2024: भोपाल में आज से माइनिंग कॉन्क्लेव, महर्षि वाल्मीकि जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम
पुराने भोपाल में रूट डायवर्सन
अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर वनवे मार्ग किया गया है। यहां एक तरफ का रास्ता बंद है। लिहाजा, यात्री दूसरी लेन पर ही आवागमन करेंगे। रूट डायवर्सन की यह व्यवस्था 19 सितंबर से लागू है और 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।