Logo
Bhopal Today News 19 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार (19 सितंबर) को 25 से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं बिजली चोरी पर जुर्माना जमा नहीं किया तो चक्रवर्ती ब्याज लगेगा। भोपाल में 25 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित होगा।

Bhopal Today News 19 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update  

राजा भोज एयरपोर्ट में बम रखने की धमकी
राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने परिवार से परेशान होकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। युवक के ​मुताबिक उनके माता पिता के बीच उनका विवाद होता था। जिससे परेशान होकर युवक ने डायल 100 नंबर पर फोन लगाकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया।

बिजली चोरी पर जुर्माना जमा नहीं तो लगेगा चक्रवर्ती ब्याज
बिजली चोरी को लेकर बिजली कंपनी द्वारा बनाए प्रकरण और इनपर किए जुर्माने को जमा नहीं करने वाले से चक्रवर्ती ब्याज से राशि वसूल की जाएगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से जारी आदेश के अनुसार विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 126 के अंतर्गत बनाए गए प्रकरणों में जारी किए गए देयकों के भुगतान के लिए 30 दिन का समय तय है। राशि जमा नहीं करने पर हर 6 माह में 16 प्रशित प्रतिवर्ष की दर से चकृवृद्धि ब्याज लगेगा। पीओएस मशीन, वेब पोर्टल तथा उपाय एप के माध्यम से ऑनलाइन भी भुगतान किया जा सकता है।

और भी पढ़ें- MP Weather Update Today: मानसून कमजोर पड़ा, अगले 4 दिन तेज बारिश से राहत, ज्यादातर जिलों में धूप खिली  

भोपाल में 25 सितंबर को रोजगार मेला
भोपाल में 25 सितंबर को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय परिसर ईदगाह हिल्स, भोपाल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है। 10वी,12वी, स्नातक, एमबीए, बीई, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई, कम्प्यूटर, महिला-पुरूष, आवेदक बायोडाटा लेकर शामिल होकर उपस्थित कंपनियों से सम्पर्क कर अपना नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

55 से 200 रुपए जमा कर लें पेंशन का लाभ
असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिक प्रतिमाह 55 रुपए से 200 रुपए की प्रीमियम जमाकर 60 वर्ष के बाद पेंशन के हकदार बन सकते हैं। केंद्र की श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत 50 फीसदी प्रीमियम सरकार जमा करेगी। 15 हजार से कम आय वाले श्रमिक इसमें शामिल हो सकते हैं। 60 वर्ष आयु के बाद बीमित व्यक्ति को 3 हजार प्रतिमाह रूपए पेंशन मिलेगी। इच्छुक श्रमिक निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (कियोस्क) पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं।

और भी पढ़ें- Latest MP News 19 September 2024 : उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति, CM मोहन यादव भी रहेंगे साथ

25 से ज्यादा क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
राजधानी भोपाल के 25 से ज्यादा क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। इन क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के चलते बिजली कंपनी द्वारा शटडाउन लिया जा रहा है। जिसके चलते इन इलाकों में चार से छह घंटे बिजली कटौती रहेगी।

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक न्यू जेल रोड, गांधी नगर, पिपलनेर, झूला मार्केट और आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दानिश नगर, मिसरोद फेज 1, सेक्टर डीई, सलाइया गांव, दीपक सोसायटी, रोहित नगर फेज 3, के सेक्टर, एल सेक्टर, एचआइजी क्वार्टर, गीत बांग्ला 4, इसरो कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, कावेरी कॉलोनी, जेके टाउन और आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक परस्पर कॉलोनी, अमलतास फेज एक, न्यू फ्रेंड सोसायटी और आसपास के क्षेत्र।

 

5379487