Bhopal News in Brief, 21 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के 25 से ज्यादा क्षेत्रों में आज गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल के 25 से ज्यादा क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। मनीषा मार्केट, शाहपुरा ए सेक्टर, ई7, मारू द्वार क्षेत्र, अमन अपार्टमेंट, रेलवे कॉलोनी, विवेक अपार्टमेंट और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। शिव अपार्टमेंट, नयापुरा बरेलागांव, राजीव रोजरी, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट बंद रहेगी। यूनीहोम्स कॉलोनी, किडजी स्कूल, सेमरी, इमलिया, सूर्य नगर, अमरावत, महाबली नगर, साईं नाथ, मां पार्वती नगर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
दिल्ली-भोपाल की इंडिगो फ्लाई 26 जनवरी तक रद्द
इंडिगो की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट को रद्द कर दिया है। विमान 6 ई 2433 जो प्रतिदिन दोपहर साढ़े 12 बजे भोपाल आती थी। इसे 26 जनवरी तक के लिए सुरक्षा परिदृश्य से निरस्त कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे इसमें सहयोग करें। जिन यात्रियों की पहले से बुकिंग थी, उन्हें अन्य फ्लाइट में एडजस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही सलाह दी गई है कि फिलहाल सिंगल बैग के साथ ही सफर करें। 30 जनवरी तक हवाई अड्डे पर विजिटर एंट्री भी बंद कर दी गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी एयरपोर्ट स्टाफ को स्थायी रूप से प्रवेशपत्र व आइडेंटिटी कार्ड को गले में लटा कर रखने की सलाह दी है।
एसवीएल में इन्वेस्टमेंट टॉक 25 जनवरी को
एसवीएल (स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी) में 25 जनवरी को शाम 4 बजे से इन्वेस्टमेंट टॉक और चर्चा सत्र का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनमानस में निवेश के प्रति सकारात्मक माहौल बनाते हुए जागरूकता लाने, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और समझदारी के साथ निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। लाइब्रेरी प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सुप्रसिद्ध-अनुभवी वित्तीय विशेषज्ञ और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रदीप करम्बेलकर द्वारा निवेश के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी साझा की जाएगी और प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के साथ संवाद और चर्चा करने का अवसर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 21 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
राज्य स्तरीय निबंध में MP के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
भारतीय ज्ञान परंपरा अकादमिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत शासकीय हमीदिया महाविद्यालय में 22 जनवरी को राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है। भारतीय ज्ञान परंपरा में विश्व शांति एवं सहिष्णुता के तत्व के ऊपर आयोजित ये प्रतियोगिता पहले 14 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, जिसको लोकल छुट्टी की वजह से स्थगित कर दिया था। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभागों से दो प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
परीक्षा खत्म होने के दो दिन बाद ही प्री बोर्ड का रिजल्ट
कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। परीक्षा खत्म होने के दो दिन बाद रिजल्ट जारी होगा। परीक्षा 24 जनवरी को खत्म हो रही है। इसमें जो स्टूडेंट फेल होंगे उन्हें विशेषज्ञों के हवाले किया जाएगा। स्कूलों में अब जो पढ़ाई हुई इसके रिजल्ट से आंकलन होगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद मुख्य परीक्षा को करीब 28 दिन बाकी बचेंगे। इस बीच स्टूडेंट के कमजोर सब्जेक्ट की पहचान कर उस पर फोकस करते हुए पढ़ाई कराई जाएगी।
भोपाल में विंध्योदय समारोह 23 को होगा
बघेलखंड विंध्य आदर्श समाज और अखिल भारतीय विंध्यक्रांति मंच भोपाल की ओर से 23 जनवरी को दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय भोपाल में वार्षिक बघेली लोकगीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विंध्य क्षेत्र के गौरव देश की सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को आनंदमयी बनाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी होंगे। प्रमुख अतिथि पपूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, और विशिष्ट अतिथि कर्नल केसरी सिंह (सेवानिवृत्ति भारतीय सेना) होंगे। अध्यक्षता राजेश उपाध्याय करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ 4 बजे होगा।