Logo
Bhopal Today News 04 September 2024: टीचर्स डे पर शिक्षक और अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में धरना देंगे। वहीं राजधानी भोपाल में डेंगू से पहली मौत हो गई है। भोपाल प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप की बैठक कैंसिल हुई।

Bhopal Today News 04 September 2024: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बुधवार के दिन में कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इसको लेकर हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'भोपाल की बड़ी खबरें' (Bhopal Latest News) में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की ताजा खबरें; Bhopal Live Update

  • सरोजिनी नायडू शासकीय विद्यालय का प्रदर्शन
    भोपाल के सरोजिनी नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छात्राओं का आरोप है कि लेट आने पर विद्यालय में सफाई कराई जाती है।
  • टीचर्स डे पर शिक्षक और अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में देंगे धरना
    माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में खाली पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थी धरना देंगे। अभ्यर्थी पिछले 6 साल से खाली पड़े पदों को भरने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती की पहली और दूसरी काउंसलिंग के बाद भी हजारों पद खाली पड़े हुए है। माध्यमिक शिक्षक भर्ती में 2238 और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में 5935 पद खाली है। 

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव के पिता का 100 साल की उम्र में निधन: आज शिप्रा तट पर अंतिम संस्कार, शामिल होंगे दिग्गज

  • राजधानी भोपाल में डेंगू से पहली मौत
    राजधानी भोपाल में मंगलवार को 35 साल के युवक की डेंगू से पहली मौत हुई है। भोपाल में डेंगू पॉजीटिव मरीज बढ़कर 188 हो गए है। हाल ही में तीन और नए मरीज सामने आए। भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है।
  • भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप की बैठक कैंसिल
    भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप की समीक्षा बैठक कैंसिल हो गई है। प्रभार मिलने के बाद उनकी पहली बैठक थी। लेकिन मंगलवार रात CM डॉ.मोहन यादव के पिता के निधन होने से बैठक कैंसिल की गई। बता दें कि दूसरी बार मंत्री चैतन्य कश्यप की बैठक टाली। 
  • भोपाल के 4 तहसीलदार और 2 SDM बदले
    भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 2 SDM और 4 तहसीलदार की इधर-उधर किया है। एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा को शहर का जिम्मा सौपा गया। एसडीएम शर्मा ने पिछले दिनों एमपी नगर की कई कोचिंग क्लासों पर कार्रवाई की थी। वहीं, एमपी नगर इलाके में SDM एलके खरे की वापसी हुई है। तहसीलदार आलोक पारे MP नगर वृत्त, करुणा दंडोतिया टीटी नगर वृत्त, सुनील वर्मा को एमपी नगर से संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ वृत्त, चंद्र कुमार ताम्रकार को शहर वृत्त से टीटी नगर पदस्थ किया। 
  • राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती
    भोपाल में भोपाल में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती हो रही है। बुधवार(4 सितंबर) को शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेंगी। 4 घण्टे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक- फॉरच्यून ड्राइव सिटी, ओपल हाइट्स, राजहर्ष ए सेक्टर, सिद्धी सैफरान सिटी, सिटी विस्तार कॉलोनी, किस्टल ग्रीन, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया, बरखेड़ीखुर्द, बरखेड़ीकलां, मालीखेड़ी, शबरी नगर, विजय नगर, पिपलिया बाज खां, सनखेड़ी और आसपास के इलाके पर मेंटेनेंस। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अशोक विहार, अशोका गार्डन और आसपास के इलाके पर कटौती रहेगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक- अमृत कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके और दोपहर 1 से 3 बजे तक- मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड और आसपास के इलाके पर मेंटेनेंस के चलते बिजली गायब रहेगी। 
5379487