Fake IPS in MP : बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नकली IPS की कहानी सामने आई है। भोपाल की टीटीनगर पुलिस ने इंदौर निवासी युवती को पकड़ा है। जो एडिशनल एसपी की यूनिफॉर्म पहनकर थाने पहुंचकर रौब झाड़ रही थी। 

नकली ASP बनकर थाने पहुंची युवती को टीआई और एसीपी ने सैलूट किया, लेकिन बातचीत के दौरान जब उसने खुदको 2018 बैच का आईपीएस बताया तो उन्हें शक हुआ। क्योंकि इस बैच के IPS अफसरों का अभी प्रमोशन ही नहीं हुआ। 

यूट्यूब Video देखकर बनवाई वर्दी 
पुलिस अफसरों ने सख्ती से पूछताछ की तो युवती ने हकीकत बयां कर दी। बताया, यूट्यूब में वीडियो देखकर उसने इंदौर में वर्दी सिलवाई थी। यह भी बताया कि उसने यूपीएससी का मेंस क्लियर कर चुकी है। पुलिस ने केस दर्ज कर युवती को जमानत छोड़ दिया है। 

इंदौर में रहता है परिवार 
एडिशनल एसपी की यूनिफार्म में पकड़ी गई शिवानी चौहान (24) का परिवार इंदौर के एमआईजी रोड इलाके में रहता है। उसके पिता ड्राइवर और मां गृहणी हैं। शुक्रवार दोपहर मौसेरे भाई और भाभी के साथ भोपाल के न्यू मार्केट पहुंची। बाजार घूमने के अपना ऑफिस बताकर थाने पहुंची और हेड कॉन्स्टेबल पर रौब झाड़ने लगी। तभी थाना प्रभारी सुनील भदौरिया निकल आए। 

टीटीनगर टीआई को युवती से बातचीत के दौरान ही शक होने लगा। लिहाजा, पुलिस सेवा से जुड़े सवाल किए, जिसका वह ठीक से जवाब नहीं दे पाई। बाद में उसने टीआई को बताया कि उसने यह सब मां को खुश करने के लिए किया है। 

यह भी पढ़ें: तेज तर्रार IPS कैलाश मकवाना बने MP के 32वें डीजीपी, लोकायुक्त DG रहते खोली थी भ्रष्टाचार की फाइलें

इसलिए फर्जी IPS बनी शिवानी 
युवती ने पुलिस को बताया, उसकी मां बीमार रहती हैं और वह मुझे पुलिस अधिकारी के तौर पर देखना चाहती हैं। शिवानी आईपीएस की तैयारी कर रही थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ तो फर्जी आईपीएस बनने की कहानी गढ़ी। परिवार को भरोसा दिलाने उसने बताया कि भोपाल में नौकरी जॉइन कर चुकी है। टीटी नगर में उसका ऑफिस है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें: MP में खाद के लिए मारामारी: छतरपुर में कतार में खड़ी महिला को बेल्ट से पीटा, रीवा में रातभर जागे किसान

इंदौर से खरीदी वर्दी और बेल्ट 
शिवानी ने बताया, पुलिस कैंटीन के सामने स्थित स्टोर से उसने पुलिस की वर्दी, बेल्ट और जूते खरीदे हैं। वहीं से बैज भी बनवा लिया। एडिशनल एसपी की वर्दी अशोक चिन्ह और सितारे कहां और कैसे लगाए जाते हैं, यह सब उसने यूट्यूब से सीखा।