Super Sunday: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने शिवराज को फूलमालाएं पहनाईं और गुलदस्ते दिए। मंत्री विश्वास सारंग ने तलवार देकर शिवराज का स्वागत किया। विशेष रथ पर सवार शिवराज और उनकी पत्नी का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। बता दें कि नरेंद्र मोदी की 3.0 कैबिनेट में एमपी से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 6 सांसदों को शामिल किया गया है। सभी केंद्रीय मंत्री आज भोपाल आ रहे हैं।
भाजपा कार्यालय में अब मंत्रियों का स्वागत नहीं होगा
भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह होना था लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते बीजेपी ऑफिस में होने वाले केंद्रीय मंत्रियों के अभिनंदन समारोह में बदलाव हुआ। अब मंत्रियों का स्वागत नहीं होगा, सभी नेतागण भाजपा कार्यालय परिसर में लगी दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण ही करेंगे।
भोपाल 🙏🏻 pic.twitter.com/wO7o9Uenyr
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 16, 2024
'शिवराज ने ट्रेन में बच्चों को दुलारा, लोगों से की चर्चा
केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से रवाना हुए। ट्रेन में यात्रियों से चर्चा की और बच्चों को दुलारा। 'शिवराज मामा' के साथ बच्चों ने सेल्फी भी ली। ग्वालियर, आगरा, मुरैना सहित कई स्टेशनों पर शिवराज का स्वागत हुआ और भोपाल पहुंचे।
जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा
राजधानी में मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा कि 'जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा। पूरे देश के लिए रोडमैप बनाया है, इसी के हिसाब से मध्यप्रदेश में भी विकास कार्य किए जाएंगे। जब पूछा गया कि दिल्ली में आप टॉप 5 में दिख रहे हैं तो शिवराज ने कहा- कोई टॉप 5 नहीं होता। हर एक मंत्री महत्वपूर्ण है। सब कार्यकर्ता हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister Shivraj Singh Chouhan holds a roadshow in Bhopal.
— ANI (@ANI) June 16, 2024
He has reached Bhopal for the first time after taking oath as Union Minister. pic.twitter.com/qG33MOro8K
आगरा में शिवराज को मां सरस्वती की फोटो भेंट की गई
आगरा रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज को एक समर्थक ने विद्या की देवी मां सरस्वती की फोटो भेंट की। शिवराज ने ये फोटो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है।
आगरा स्टेशन 🙏🏻 pic.twitter.com/TCe8sEcE2G
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 16, 2024
बिटिया की इच्छा है कि PM तक नमस्कार पहुंचा दूं
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लिए देश की जनता के हृदय में अद्भुत प्रेम है; बिटिया कि इच्छा है कि प्रधानमंत्री जी तक उसका नमस्कार जरूर पहुँचा दूँ। pic.twitter.com/PS3JoxpbP3
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 16, 2024
शिवराज मामा ने बच्चे को दुलारा
मामा ने बच्चे को दुलारा pic.twitter.com/vIz6KG4Qed
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) June 16, 2024
सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से आएंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से शाम 4:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
शिवराज का स्वागत pic.twitter.com/IE84ucbn5E
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) June 16, 2024
ग्वालियर और मुरैना स्टेशन पर शिवराज का स्वागत
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकी। शिवराज ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया। मुरैना रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने कोच के बाहर भीड़ जमा हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया।
शिवराज मामा संग सेल्फी
शिवराज मामा संग सेल्फी pic.twitter.com/jPMrsfL4hI
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) June 16, 2024
इन 6 मंत्रियों का होगा स्वागत
बता दें कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मध्यप्रदेश के 6 सांसदों को बतौर मंत्री जगह मिली है। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, टेलिकॉम व नॉर्थ ईस्ट रीजन डेवलपमेंट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ ही जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री और एमपी से राज्यसभा सांसद एल मुरुगन भोपाल आ रहे हैं।