Logo
Super Sunday: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे। राजधानी में विशेष रथ पर सवार शिवराज और पत्नी साधना सिंह का जगह-जगह स्वागत किया गया।

Super Sunday: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार शि‌वराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने शिवराज को फूलमालाएं ​​​​पहनाईं और गुलदस्ते दिए। मंत्री विश्वास सारंग ने तलवार देकर शिवराज का स्वागत किया। विशेष रथ पर सवार शिवराज और उनकी पत्नी का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। बता दें कि नरेंद्र मोदी की 3.0 कैबिनेट में एमपी से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 6 सांसदों को शामिल किया गया है। सभी केंद्रीय मंत्री आज भोपाल आ रहे हैं।

भाजपा कार्यालय में अब मंत्रियों का स्वागत नहीं होगा
भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह होना था लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते बीजेपी ऑफिस में होने वाले केंद्रीय मंत्रियों के अभिनंदन समारोह में बदलाव हुआ। अब मंत्रियों का स्वागत नहीं होगा, सभी नेतागण भाजपा कार्यालय परिसर में लगी दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण ही करेंगे।

'शिवराज ने ट्रेन में बच्चों को दुलारा, लोगों से की चर्चा 
केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शि‌वराज सिंह चौहान रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से रवाना हुए। ट्रेन में यात्रियों से चर्चा की और बच्चों को दुलारा। 'शिवराज मामा' के साथ बच्चों ने सेल्फी भी ली। ग्वालियर, आगरा, मुरैना सहित कई स्टेशनों पर शिवराज का स्वागत हुआ और भोपाल पहुंचे।

जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा 
राजधानी में मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा कि 'जहां मामा रहेगा, वहां मामा का घर भी होगा। पूरे देश के लिए रोडमैप बनाया है, इसी के हिसाब से मध्यप्रदेश में भी विकास कार्य किए जाएंगे। जब पूछा गया कि दिल्ली में आप टॉप 5 में दिख रहे हैं तो शिवराज ने कहा- कोई टॉप 5 नहीं होता। हर एक मंत्री महत्वपूर्ण है। सब कार्यकर्ता हैं।

आगरा में शिवराज को मां सरस्वती की फोटो भेंट की गई
आगरा रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज को एक समर्थक ने विद्या की देवी मां सरस्वती की फोटो भेंट की। शिवराज ने ये फोटो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है।

बिटिया की इच्छा है कि PM तक नमस्कार पहुंचा दूं 

शिवराज मामा ने बच्चे को दुलारा 

सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से आएंगे 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंडिगो की फ्लाइट से शाम 4:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

ग्वालियर और मुरैना स्टेशन पर शिवराज का स्वागत 
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकी। शिवराज ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया। मुरैना रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने कोच के बाहर भीड़ जमा हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया।

शिवराज मामा संग सेल्फी

इन 6 मंत्रियों का होगा स्वागत
बता दें कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मध्यप्रदेश के 6 सांसदों को बतौर मंत्री जगह मिली है। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, टेलिकॉम व नॉर्थ ईस्ट रीजन डेवलपमेंट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ ही जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री और एमपी से राज्यसभा सांसद एल मुरुगन भोपाल आ रहे हैं। 

5379487