Logo
Chief Minister Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सीएम शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। शाम को जन आभार यात्रा निकालेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। दोपहर बाद 3 बजे स्टेट हैंगर से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के सभापति नरेन्द्र सिंह तोमर जा रहे हैं। दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर जाएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन भी करेंगे
मुख्यमंत्री यादव गुरुवार को विमान से दोपहर 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री यादव एयरपोर्ट से 3.30 बजे लाल टिपारा गोशाला पहुंचेंगे। वहां विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। शाम 4.30 बजे मेला परिसर पहुंचकर ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद शाम को 5.15 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। जन आभार यात्रा मेला मैदान से शुरू होगी और शहर में विभिन्न मार्ग पर घूमेगी।

ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव शााम को चंद्रबदनी नाका स्थित राजस्व भवन के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद यहीं पर शाम 6.45 बजे से संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शहर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट जैसे एलिवेटेड रोड, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर अभी तक किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

रात को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे सीएम 
ग्वालियर शहर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव विमानतल पहुंचेंगे और रात्रि 9.45 बजे वायुमार्ग से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

5379487