CM Mohan Yadav father passed away: मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार शाम 100 वर्ष की उम्र निधन हो गया। वह सप्ताहभर से बीमार थे। बुधवार सुबह 11.30 बजे अब्दालपुरा से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वीडियो देखें...
Ujjain: CM Mohan Yadav ने पिता पूनमचंद को दी अंतिम विदाई, शिवराज समेत कई बड़े नेताओं ने किए अंतिम दर्शन #CMDrMohanYadav #PoonamChandYadav #Ujjain #MadhyaPradesh #MPNews | @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @KailashOnline @SanjayShukla_01 @OfficeofSSC @CMMadhyaPradesh @BJP4MP… pic.twitter.com/l7BfhBG6UF
— INH 24X7 (@inhnewsindia) September 4, 2024
एक सप्ताह से बीमार थे सीएम के पिता
सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद्र यादव पिछले एक सप्ताह से बीमार थे। परिजनों ने उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां मंगलवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव तत्काल उज्जैन रवाना हुए। अन्य मंत्रियों ने भी अपने कार्यक्रम निरस्त कर दिए। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : CM मोहन यादव के पिता का 100 साल की उम्र में निधन, उज्जैन में ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार
CM मोहन यादव ने X पर लिखा भावुक पोस्ट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर कहा, "परम पूज्य पिताजी आदरणीय पूनमचंद यादव का निधन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। संघर्ष और नैतिक मूल्यों व सिद्धांतों से परिपूर्ण पिताजी के जीवन ने हमें सदैव मर्यादा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। आपके दिए संस्कार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। पिताजी के चरणों में शत-शत नमन।
परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 3, 2024
पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।… pic.twitter.com/DYzrensmhc
केंद्रीय मंत्री ने शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन पहुंचकर सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद्र यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कहा, पूनमचंद्र जी ने 100 यशस्वी जीवन जिया है। उनके पुण्यों का ही फल है कि सीएम मोहन यादव और उनका पूरा परिवार इन उंचाइयों को प्राप्त किया है। मोहन यादव प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं। शिवराज उज्जैन में थे, तभी उनके चाचा चैन सिंह का निधन हो गया। सूचा मिलते ही शिवराज सिंह चौहान भोपाल के रवाना हो गए।
Ujjain: केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj पहुंचे सीएम निवास, CM के स्वर्गीय पिता को दी श्रद्धांजलि#CMDrMohanYadav #PoonamChandYadav #UjjainNews #MadhyaPradeshNews #MPNews | @ChouhanShivraj @OfficeofSSC @CMMadhyaPradesh @BJP4MP pic.twitter.com/yAd01o630Z
— INH 24X7 (@inhnewsindia) September 4, 2024
अंतिम यात्रा में यह मंत्री शामिल
अंतिम यात्रा में मोहन सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री करण वर्मा, चैतन्य काश्यप, ऐंदल सिंह कंषाना, विश्वास सारंग, उदय प्रताप सिंह, लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी, नरेंद्र पटेल, दिलीप जायसवाल भी शामिल हुए।