भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे। आक्रामक बल्लेबाज सहवाग सांसद कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शामिल हुए। सहवाग ने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ जी के निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित सांसद कप क्रिकेट के फाइनल मैच में आया हूं। इस तरह के आयोजन से जिले की प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। सहवाग ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में जिले के खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल मैच खेलेंगे। सहवाग ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलना चाहिए। मध्यप्रदेश की भी आईपीएल टीम बननी चाहिए। सहवाग ने मीडिया से यह भी कहा कि आपको लग रहा है मैं चुनाव लड़ने आया हूं।
वीरेंद्र सहवाग जी के साथ छिन्दवाड़ा कर्म भूमि पर यादगार पल । @virendersehwag pic.twitter.com/B1EL91aq9Q
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) March 12, 2024
नकुलनाथ के अवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को विशेष प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां हवाई पट्टी पर सहवाग को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हवाई पट्टी से सहवाग सीधे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के आवास शिकारपुर पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और शहरवासियों से मुलाकात की। बता दें कि सहवाग सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आज सांसद कप में पधारे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग जी के साथ सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया हनुमान जी के दर्शन करने पहुँचा ।
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) March 12, 2024
- इस अवसर पर वीरेन्द्र सहवाग जी ने हनुमान जी के दर्शन से प्रफुल्लित होकर सेल्फी क्लिक की ।@virendersehwag pic.twitter.com/tKyZHMuaxM
सहवाग ने सिद्धेश्वर मंदिर में हनुमान जी के किए दर्शन
छिंदवाड़ा में क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए। हनुमान जी के दर्शन से प्रफुल्लित होकर सहवाग ने सेल्फी क्लिक की। सहवाग के साथ सांसद नकुलनाथ भी थे। नकुलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें भी शेयर की हैं।