Logo
मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्‍ताओं के परिसरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर स्‍वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग करने वाले उपभोक्‍ताओं की जांच की जा रही है।

(सचिन सिंह बैस) भोपाल। राजधानी के भानपुर इलाके में तिलकराम स्‍वीट्स द्वारा अपने प्रतिष्‍ठान में स्‍थापित बिजली कनेक्‍शन 45 किलोवाट का था, पर तिलकराम स्वीट्स भानपुर द्वारा स्वीकृत भार से अधिक भार लगभग ढाई गुना ज्यादा 109 किलोवाट और मीटर का एमएफ 20 पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए बिजली कंपनी की बीआई सेल टीम ने तिलकराम स्‍वीट्स को 46 लाख 11 हजार 694 रुपए का बिल जारी किया है।

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्‍ताओं के परिसरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर स्‍वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग करने वाले उपभोक्‍ताओं की जांच की जा रही है और जांच में बढ़ा हुआ लोड पाए जाने पर खपत के आधार पर जुर्माना लगाकर बिल जारी किए जा रहे हैं। 

बीआई सेल द्वारा संदेह होने पर एलटी हाई वैल्‍यू कंज्‍यूमर के मीटर के एमआरआई डाटा से उपभोक्ताओं की औसत खपत एवं लोड का विश्लेषण किया गया। जिसमें उपभोक्ता मे. तिलकराम स्वीट्स भानपुर द्वारा स्वीकृत भार 45 किलोवाट के अनुसार दर्ज खपत एवं अधिकतम मांग के अनुसार जारी बिल में कमी पाए जाने पर उपमहाप्रबंधक बीआई सेल अजय वाधवानी, प्रबंधक रितु वाजपेई, शरद पाठक एवं सहायक प्रबंधक हर्षद केकरे सहित बीआई सेल टीम द्वारा उपभोक्ता के परिसर के मीटर एवं लोड की जांच की गई।
 

5379487