Logo
AIIMS Bhopal : भोपाल एम्स में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही सभी जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन मिलता है। मुफ्त में बांटे जाने वाले इन भोजन की जांच भी चिकित्सक द्वारा किया जाता है। सभी जरूरतमंदों के अन्य सुविधाओं का ख्याल भी एम्स भोपाल में रखा जाता है।

AIIMS Bhopal : भोपाल एम्स में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही सभी जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन मिलता है। मुफ्त में बांटे जाने वाले इन भोजन की जांच भी चिकित्सक द्वारा किया जाता है। सभी जरूरतमंदों के अन्य सुविधाओं का ख्याल भी एम्स भोपाल में रखा जाता है।

बड़ी संख्या में लोग एम्स पहुंचते हैं
मरीजों के परिजनों के लिए यहां पर रुकने की व्यवस्था भी अस्पताल परिसर में की जाती है। लगभग हर दिन बड़ी संख्या में लोग एम्स पहुंचते हैं और यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए लोग इस पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी देते हैं। भोजन से भरी थाली हाथ में आने पर लोगों के चेहरे पर खुशी और पेट की भूख नजर आती है।

डॉ. सिंह ने भोजन वितरित कर गुणवत्ता को भी जांचा
भोपाल एम्स के अलावा अलग अलग अस्पतालों में भी रोजाना एक हजार से भी ज्यादा मरीज के परिजनों को भोजन कराया जाता है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने अस्पताल में अन्न भंड़ारण कक्ष का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. सिंह ने स्वयं इन लोगों को भोजन वितरित कर खाने की गुणवत्ता को भी जांचा।

तीनों समय सुविधा उपलब्ध
इस मौके पर उन्होंने कहा कि करुणा धाम द्वारा एम्स में चलाया जा रहा यह अन्नक्षेत्र मानवता की सेवा में एक बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि अन्नक्षेत्र में न केवल लोगों को भोजन मिलता बल्कि ऐसे लोग जो दूर दराज के इलाकों से इलाज कराने के लिए यहां आते हैं उनके रुकने का भी इंतजाम किए गए है।

एम्स भोपाल में सुबह दोपहर और शाम तीनों समय अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन भोजन करते हैं। एम्स भोपाल परिसर में भोजन पानी के साथ ही साथ यहां की साफ सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष नजर हर समय रखी जाती है। 

5379487