Logo
संसद के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराजगी जताई। कहा, संसद परिसर में उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है।

इंदौर। संसद के बाहर टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाने को लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, संसद परिसर में उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है। यह सम्मान व्यक्ति नहीं बल्कि पद का होता है। 

विपक्ष बेवजह अवरोध पैदा कर रहा 
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने संसद की सुरक्षा पर चूक पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा, संसद की सुरक्षा स्पीकर के अंतर्गत आती है। उन्होंने कार्रवाई भी की है। विपक्ष बेवजह सदन में अवरोध पैदा कर रहा था। हंगामा संसद में नहीं होना चाहिए।

राजस्थान के अधिवक्ताओं ने की एफआईआर की मांग 
संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाया था। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी सांसद मौजूद थे। राहुल गांधी वीडिया बनाते नजर आए। इस पर राजस्थान के अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। 

5379487