Logo
भोपाल। मध्यप्रदेश की 125 सीएम राईज स्कूलों में फ्री बस सेवा शुरू हो गई है। इनमें 70 हजार से अधिक विद्यार्थी सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पहल कर रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पहले चरण में 275 सीएम राईज स्कूल शुरू किए गए हैं। इनमें से 125 सीएम राईज स्कूलों में 70 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सेवा की शुरुआत कर दी गई है। वहीं अन्य स्कूलों में भी शिक्षा विभाग जल्द इसकी शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। निःशुल्क बस परिवहन सेवा 5 से 20 किलोमीटर के दायरे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दी जा रही है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, विभाग की इस व्यवस्था का करीब 70 हजार विद्यार्थी लाभ ले रहे हैं। बता दें कि निःशुल्क परिवहन सेवा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने संचालित बसों के लिए प्रायवेट बस ऑपरेटर्स से अनुबंध किया है। संचालित बसों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिये व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं।

भोपाल संभाग के 18 हजार 399 बच्चे
जानकारी के अनुसार, भोपाल संभाग के 38 सीएम राईज स्कूल के 18 हजार 399, नर्मदापुरम संभाग के 14 स्कूल के 5 हजार 130, उज्जैन संभाग के 39 स्कूल के 30 हजार 34, इंदौर संभाग के 28 स्कूल के 12 हजार 278 विद्यार्थियों को इस निःशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ दिया जा रहा है। सिंगरौली जिले के 4 स्कूलों के 2 हजार 876, कटनी के एक स्कूल के 732 और ग्वालियर जिले में डबरा के एक स्कूल के 475 विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सेवा का लाभ मिल रहा है।

5379487