Guna borewell Incident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार (28 दिसंबर) शाम 10 साल का बच्चा बोरबेल में गिर गया। भोपाल से एनडीआरएफ टीम भी पहुंच गई हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें रेक्सयू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। राघौगढ़ के पीपल्या गांव में यह घटना शाम 6 बजे हुई है। एसडीएम विकास आनंद सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने घटना का वीडियो शेयर कर बताया कि बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। बच्चा लगभग 40 फीट की गहराई में फंसा है। बोरवेल के समानांतर 25 फीट से अधिक खुदाई कर ली गई है।
वीडियो देखें..
Live : #गुना जिले के ग्राम पीपल्या में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। बच्चा लगभग 40 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है, जबकि 25 फीट से अधिक की खुदाई का कार्य पूरा किया जा चुका है।#Guna@CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @mohdept @GwaliorComm @guna_police pic.twitter.com/SkXHjbVLWV
— Collector Guna (@CollectorGuna) December 28, 2024
एक साल पहले कराया था बोरवेल
पुलिस ने बताया कि राघौगढ़ के पीपल्या गांव निवासी दशरथ मीणा का बेटा सुमित (10) शाम 4 बजे खेत गया था। बोर के पास वह खेलने लगा और परिजन काम में व्यस्त हो गए, लेकिन कुछ देर बाद पलटकर देखा तो सुमित नजर नहीं आया। जिससे वह घबरा गए और बोरवेल में जााकर देखा तो उसका सिर नजर आ रहा था। बोर एक साल पहले कराया गया था।
#गुना जिले के ग्राम पीपल्या, तहसील राघोगढ़ अंतर्गत लगभग 10 वर्षीय बालक सुमित पुत्र दशरथ मीणा उन्हीं के खेत में बने बोरवेल में गिरने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। 1/2#Guna @CMMadhyaPradesh@JansamparkMP @GwaliorComm @guna_police pic.twitter.com/nbc6x7txMN
— Collector Guna (@CollectorGuna) December 28, 2024
एम्बुलेंस-जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे अफसर
कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पिपलिया निवासी फूलसिंह के खेत स्थित बोरवेल में बच्चा गिरा है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एम्बुलेंस, जेसीबी सहित अन्य वाहनों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एमपीईबी के कर्मचारी जनरेटर सहित अन्य जरूरी इंतजाम कर रहे हैं। Guna borewell Incident
नली के सहारे दी जा रही ऑक्सीजन
राघौगढ़ SDM विकास आनंद मौके पर मौजूद हैं। बताया कि रेस्क्यू अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बच्चे का सिर दिख रहा है। यानी बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया। नली के सहारे ऑक्सीजन दी जा रही है। उम्मीद है जल्द उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।