भोपाल: रवींद्र भवन के सभागार में 2 मार्च को गुंजन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित गीत गुंजन में सदाबहार फिल्मी गीतों की धूम मचेगी। इस कार्यक्रम में कई गायक-गायिकाएं शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पुलिस के रिटायर्ड डीजीपी संजय चौधरी रहेंगे।
अपने संगीत के शौक को पूरा करने के लिए भोपाल के प्रख्यात संगीत गुरू कैलाश यादव से कई महान हस्ती विधिवत प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिसमें डॉ संजय कुमार (उदर रोग विशेषज्ञ), रंजीव साहनी (भोपाल के बड़े उद्योगपतियों में शुमार), प्रभाकांत कटारे (भारत सरकार के प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में निदेशक रह चुके) और मलय श्रीवास्तव (सीनियर आईएएस, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद से रिटायर) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: रवीन्द्र भवन में 4 से 9 मार्च तक चलेगा आर्ट फेस्टिवल, शरमन जोशी, पंकज कपूर जैसे फिल्मी कलाकार होंगे शामिल
गुंजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रवीन्द्र भवन में 2 मार्च की शाम 5 बजे से यह सब सुरीले नगमें पेश करते हुए कहने वाले हैं कि मेरी आवाज भी पहचान है। सदाबहार फिल्मी गीतों से सजी इस शाम में कुल मिलाकर 27 गायक गायिकाएं अपनी जादुई आवाज से लोगों का मन मोहने को तैयार हैं। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि ये सभी कैलाश यादव के शिष्य हैं।
कैलाश यादव से लिए प्रशिक्षण
इन गायक गायिकाओं में जिनके नाम शामिल हैं उनमें अजय सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव, डॉ अरविंद नामदेव, राकेश तिवारी, प्रभाकांत कटारे, अश्विन कुमार उपमन्यु, मयंक सत्संगी, CA. रोशन मूंदड़ा, सुनील सैनी अनुराग जैन, अजय अग्रवाल, दिनेश ताम्रकार, सुभाष भवनानी, रेणु जी, उज्जवल कटारे, डॉ संध्या गद्रे, रीटा देराश्री, मधु तिवारी, स्मिता निगम, अरुणा साहनी, इंदु काले, मनीषा मित्तल, किरण भवनानी और लता सागर प्रमुख हैं