Logo
MP Mausam: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कई जिलों में बारिश की संभावना है।

MP Mausam: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई लेकिन गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ा। वहीं 5 जिलों में लू का प्रभाव भी देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कई जिलों में बारिश की संभावना है।

मंगलवार को प्रदेश में डिंडोरी, सीहोर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। लेकिन गर्मी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रतलाम जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं छतरपुर, दतिया, गुना और ग्वालियर के जिले में लू का असर देखने को मिला।

कई जिलों में हीटवेव का रहेगा असर
बुधवार को दतिया, भिंड, निवाड़ी, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार ,रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर,शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ को जिलों में हीटवेव का प्रभाव रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में 24 और 25 मई तक लू चलने का अनुमान है।

कई शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी
राजधानी भोपाल में मंगलवार को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ी। यहां का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि उज्जैन में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री तक पहुंच गया। तेज गर्मी की वजह से रतलाम, दतिया, नौगांव, छतरपुर, गुना और ग्वालियर में लू का प्रभाव भी देखने को मिला। वहीं नर्मदापुरम, खंडवा, दमोह, खरगोन, टीकमगढ़, खजुराहो और शाजापुर में तापमान 44 डिग्री से अधिक पहुंच गया। इंदौर में भी तापमान 42.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को कई जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान दतिया, भिंड, मुरैना, कटनी, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, धार, रतलाम, नर्मदापुरम, खंडवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, खरगोन, देवास, मऊगंज, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, मंदसौर, नरसिंहपुर, सिवनी, नीमच, बैतूल, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सीधी, मंडला, दमोह, मैहर और पांढुर्णा जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

5379487