Bhopal: मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर में बिना रेडियम-रिफ्लेक्टर वाले डिवाइडर्स से हादसे होने के मामले में संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मामले में आयोग ने की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी अधिकारियों से तलब की है।
आयोग के संज्ञान में आया है कि, रायसेन रोड पर पुल बोगदा से सुभाष चंद्र चौराहे तक बने डिवाइडर से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। शहर में ऐसे 10 से ज्यादा मार्ग हैं, जहां डिवाइडर पर न तो रेडियम लगे हैं और न ही रिफ्लेक्टर लगे हैं। इस कारण इन मार्ग से आवाजाही करने वाले चार एवं दो पहिया वाहन चालकों के साथ सड़क हादसे हो रहे हैं। विगत एक महीने में 6 बड़ी दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: सतना मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट में कटौती, जनता का बढ़ता आक्रोश, शहर में लगे विधायक गुमशुदा के पोस्टर
देर रात तक डीजे की चमक-धमक, कलेक्टर-एसपी को जांच के निर्देश
भोपाल शहर के एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में देर रात तक डीजे और साउंड बजने से क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाले लोगों को को डीजे की तेज आवाज के कारण कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आायेग के संज्ञान में आया है कि क्षेत्र के आसपास बने निजी स्कूलों एवं अस्पतालों में भी डीजे और साउंड की तेज आवाज के कारण वहां के बच्चों एवं मरीजों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के आसपास कई बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबे आदि संचालित होते हैं, जिसमें तेज आवाज में डीजे और साउंड बजाये जाते हैं। डीजे बजाने वालो की शिकायत किए जाने पर वह लोगों को धमकाने आ जाते हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी तलब किया है।