Logo
मध्यप्रदेश में खुलेआम गुंडागर्दी के दो मामले सामने आए हैं। बैतूल में आदिवासी युवक की जमकर पिटाई की। मुर्गा बनाकर उसके मुंह पर जूता मारा। इधर भिंड में कुछ लड़कों ने एक युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पिटाई से युवक बेहोश हुआ तो लड़के भाग गए।

भोपाल। मध्यप्रदेश में खुलेआम गुंडागर्दी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार हैरान कर देने वाले दो मामले उजागर हुए। बैतूल में एक आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। 2 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स युवक को बेरहमी से पीट रहा है। घटना शनिवार रात की है। लेकिन वीडियाे आज सामने आया है। बैतूल कोतवाली थाने में एक नामजद और तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरा मामला भिंड का है। भिंड में एक युवक को कुछ लड़कों ने बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा। युवक की पीठ की खाल निकल गई। पिटाई से युवक बेहोश हो गया तो आरोपी भाग खड़े गए। युवक ने देहात थाने पहुंचकर शिकायत की। 

वायरल वीडियो: आदिवासी गिड़गिड़ाता रहा, आरोपी पीटता रहा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी आदिवासी युवक के चेहरे पर कभी घूंसा तो कभी लात मार रहे हैं। गालियां देकर पीट रहे हैं। पीड़ित पीटने वाले से गुहार लगा रहा है। गिड़गिड़ता रह है। उसके पैर छू रहा है। लेकिन वह पीटने वाला सुनने को तैयार नहीं। आदिवासी को पीटते जा रहा है। इतनी ही नहीं फिर पीटने वाले ने आदिवासी को मुर्गा बनवाया। मुर्गा बनने के बाद आरोपी उसकी पीठ पर हाथ की कुहनी से मार रहा है। तभी उसका साथी उसे मारने से रोकता है। लेकिन आरोपी नहीं मानता है। आदिवासी से मारपीट करने वाले एक आरोपी का नाम चंचल राजपूत बताया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कांग्रेस ने इस मामले में तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। हम यहां वीडियो नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वह हैरान करने वाला है। वीडियो को जीतू पटवारी ने अपने X हैंडल पर शेयर किया है। 

jitu patwari tweet
jitu patwari tweet

जीतू की X पर पोस्ट: जुल्म इतना मत कीजिए कि न्याय से विश्वास उठ जाए
आदिवासी की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोला है। जीतू ने एक्स पर Tweet कर लिखा है कि एक ओर नरेंद्र मोदी जी का भाषण जिसमें आदिवासियों के उत्थान, सम्मान का झूठ बोला जा रहा था। दूसरी तरफ बैतूल में आदिवासी भाई राज उईके पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक। जीतू ने आगे लिखा है कि मोहन यादव जी प्रधानमंत्री जी तो चले गए! लेकिन, अब आप अपनी आंखों से आदिवासी सम्मान का सच देखिए। जुल्म इतना भी मत कीजिए कि न्याय से विश्वास ही उठ जाए! तत्काल जांच करवाइए, कार्रवाई कीजिए।

मालिक से था विवाद तो नौकर से की मारपीट
पुलिस ने बताया पीड़ित युवक का पता लगाया। उसने बताया कि वह एक डीजे वाले के यहां काम करता है। डीजे के मालिक का आरोपी चंचल राजपूत से पुराना विवाद था। इसे लेकर ही उससे मारपीट की गई। पीड़ित ने आरोपी चंचल का नाम पुलिस को बताया। बाकी तीन अन्य आरोपियों को वह पहचानता नहीं है।

beaten with a belt

भिंड: इतना पीटा कि युवक की पीठ की खाल निकल गई  
भिंड में  में युवक की कुछ लड़कों ने बेल्ट और डंडों से पिटाई कर दी। विक्रमपुर में रहने वाला अभय सिंह राजावत अपने रिश्तेदार के घर सीता नगर गया हुआ था। रविवार की दोपहर 12 बजे जब वह वापस लौट रहा था, तभी कुछ युवकों ने रोका और रौब जमाते हुए पीटने लगे। युवक का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया। वे बीहड़ में ले जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी नगर पालिका के मैदान में युवक को लेकर पहुंचे। बेल्ट और डंडों से पीटा। युवक बेहोश हो गया, तो आरोपी मैदान में छोड़कर भाग गए। इसके बाद उसने परिवार को सूचना दी और थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।

5379487