Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज महाकुंभ मेले का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का स्टॉपेज प्रयागराज मंडल के नैनी स्टेशन पर अस्थायी स्टॉपेज दिया है। यह ट्रेनें नैनी स्टेशन में 2 मिनट रुकेंगी। महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है। महाकुंभ मेले की तैयारियां अंतिम दौर पर हैं। मेले में प्रतिदिन आने वाले लाखों श्रद्धालु को परेशानी न हो इसके लिए रेवले ने 40 से अधिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। गुरुवार को पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का स्टॉपेज भी बढ़ाया है।
भोपाल से गुजरने वाली यह ट्रेन नैनी स्टेशन में रुकेंगी
- गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 12 बजे आगमन और 12:02 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 9 जनवरी से 27 फरवरी (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:08 बजे आगमन और 01:10 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 23 फरवरी (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 21:38 बजे आगमन और 21:40 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 05:43 बजे आगमन और 05:45 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 12669 पुरातची थलैवर डॉ. एम.जी. रामचन्द्रन (चेन्नई सेंट्रल)-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस 11 जनवरी से 24 फरवरी (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:03 बजे आगमन और 01:05 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 12670 छपरा जंक्शन-पुरातची थलैवर डॉ. एम.जी. रामचन्द्रन (चेन्नई सेंट्रल) एक्सप्रेस 13 जनवरी से 26 फरवरी (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 04:48 बजे आगमन और 04:50 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 8 जनवरी से 26 फरवरी (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 04:13 बजे आगमन और 04:15 बजे प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दूर होगी भोजन और भंडारे की चिंता - गाड़ी संख्या 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 21 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:58 बजे आगमन और 02:00 बजे प्रस्थान करेगी।