Indore plastic factory fire: मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ी घटना हो गई। बाणगंगा इलाके में बुधवार (12 फरवरी) को प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती चली गई। सूचना मिलने पर एक-एक कर 15 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

किसी के हताहत की खबर नहीं 
फायर ऑफिसर आरसी पंडित कहना है हमें आग लगने की सूचना मिली। आग बहुत भीषण थी, प्लास्टिक पेंट और प्रिंटिंग स्याही बनाने वाली फैक्ट्री जल गई। 15 से अधिक दमकल गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाय। किसी के हताहत की खबर नहीं है। 

जांच के बाद पता चलेगा आग लगने का कारण 
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के टिगरिया बादशाह स्थित अवंतिका नगर की प्लास्टिक फैक्ट्री है। फैक्ट्री के आसपास कई केमिकल और अन्य सामान बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियां हैं। बुधवार सुबह सुबह 8 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की पलटें देखकर लोग पहुंचे। पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के फैलती चली गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची। 15 टेंकर पानी से 4 घंटे में आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी? जांच के बाद ही कारण का पता चलेगा।