Logo
MP IAS Association election 2025: मध्यप्रदेश में IAS एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई। आईएएस मनु श्रीवास्तव एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जबकि, IAS रश्मि शमी उपाध्यक्ष, IAS अविनाश लवानिया सचिव और IAS कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

MP IAS Association elections 2025: मध्यप्रदेश में IAS एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई। आईएएस मनु श्रीवास्तव एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जबकि, IAS रश्मि शमी उपाध्यक्ष, IAS अविनाश लवानिया सचिव और IAS कुमार पुरुषोत्तम कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। IAS केवीएस चौधरी को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिली है। इनका कार्यकाल 3 वर्ष रहेगा। 

मध्यप्रदेश IAS एसोसिएशन में विवेक पोरवाल, अनुभा श्रीवास्तव, निशांत बरबड़े, संजीव सिंह, सुदाम खाड़े, इलैया राजा टी, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गिरीश शर्मा, चंद्रमौली शुक्ला और प्रीति मैथिल नायक को बतौर कार्यकारिणी सदस्य शामिल किया गया है। अभी सीनियर आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। 31 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद दोबारा चुनाव हुए। 

3 साल में होते हैं IAS एसोसिएशन के चुनाव 
मध्यप्रदेश IAS एसोसिएशन के चुनाव हर तीन साल में होते हैं। इसके लिए एक्जीक्यूटिव कमेटी गठित की जाती है। आमतौर पर एक्जीक्यूटिव कमेटी जो नाम सुझाती है, अध्यक्ष पद के लिए उसी के नाम पर मुहर लगती है। 2007-08 में  संदीप खन्ना ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था, लेकिन एक्जीक्यूटिव कमेटी की पहल पर राकेश साहनी अध्यक्ष चुने हुए थे। इसके बाद सर्वसम्मति से ही पदाधिकारी चुने जाते रहे हैं।  

IAS मोहम्मद सुलेमान और आईसीपी केशरी भी अध्यक्ष रहे
आईएएस एसोसिएशन का अध्यक्ष पद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। 2022 में 1989 बैच के सीनियर IAS मोहम्मद सुलेमान और उनके पहले 1988 बैच के IAS आईसीपी केशरी एसोसिएशन अध्यक्ष चुने गए थे। अब मनु श्रीवास्तव अध्यक्ष चुने गए। मनु श्रीवास्तव 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की डिग्री ले रखी है। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487